बरौनी(बेगूसराय) : पूर्व मध्य रेल के बरौनी बाइपास स्टेशन पर खड़ी 12506 डाउन नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने रविवार की रात में चोरी के दो मोबाइल के साथ दो शातिर रेल चोरों को गिरफ्तार किया है.
रेल पुलिस ने स्टेशन परिसर में खड़े अटैची लिफ्टर की बीआर09 एल 5891 नंबर की बाइक भी बरामद की है. जीआरपी बरौनी के थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से चोरी के दो मोबाइल के साथ शातिर रेल चोर लाखो बेगूसराय निवासी सुधीर कुमार तथा पिढ़ौली तेघड़ा निवासी गोपाल यादव को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही घटना में शामिल एक अन्य बदमाश रू दौली बछवाड़ा निवासी मनोज कुमार उर्फ नीरज महतो स्टेशन परिसर में बाइक छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने बदमाशों की बाइक को भी बरामद कर लिया है.
रेल पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर जीआरपी थाना, बरौनी व बेगूसराय में कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं. रेल थाना, बरौनी में तीनों शातिर लिफ्टरों के विरुद्घ कांड संख्या 39/13 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जीआरपी अनुसंधान कर रही है. इस अभियान में रेल इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह सहित रेल पुलिस के कई अधिकारी और जवान शामिल थे.