18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ता नहीं रहने के कारण लौट जाता है रिश्ता

हाल बरौनी प्रखंड के पिपरा देवस पंचायत स्थित कुम्हार टोली का बरौनी (नगर) : रास्ता नहीं होने के कारण लौट जाता है रिश्ता. जी हां मामला बरौनी प्रखंड के पिपरा देवस पंचायत के कुम्हार टोली का है. यह एक ऐसा मुहल्ला है जहां वर्षों से रह रहे सैकड़ों परिवार को आने-जाने के लिए आज तक […]

हाल बरौनी प्रखंड के पिपरा देवस पंचायत स्थित कुम्हार टोली का

बरौनी (नगर) : रास्ता नहीं होने के कारण लौट जाता है रिश्ता. जी हां मामला बरौनी प्रखंड के पिपरा देवस पंचायत के कुम्हार टोली का है. यह एक ऐसा मुहल्ला है जहां वर्षों से रह रहे सैकड़ों परिवार को आने-जाने के लिए आज तक स्थायी रास्ता नहीं बन पाया है. सरकार की विभिन्न योजनाओं के द्वारा छोटी-बड़ी सड़कों का निर्माण पंचायतों,मोहल्लों और वार्डो में कराये गये हैं अथवा कराये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत वर्तमान समय में गली-नाली के तहत भी टोलों -मोहल्लों और वार्डों में सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. मगर पिपरा देवस पंचायत के वार्ड नंबर-4 स्थित कुम्हार टोली को ऐसे योजनाओं से वंचित क्यों किया जा रहा है
यहां रहने वाले लोगों को पता नहीं.
स्थानीय ग्रामीण सोहन पंडित, शंभु पंडित,राम प्रकाश पंडित, हरिहर पंडित, गीता पंडित, रामविलास पंडित, रामचंदर पंडित, राजेंद्र पंडित, प्रभु पंडित, महेंद्र पंडित, भोला पंडित, उपेंद्र पंडित, अशोक पंडित, जय जय राम पंडित, गणेश पंडित, बलराम पंडित, विष्णुदेव पंडित सहित अन्य लोगों ने बताया कि इस मोहल्ले में एक सौ से ज्यादा परिवार के लोग वर्षों से यहां रह रहे हैं.
जिनकी आबादी करीब पांच सौ लोगों की होगी. इस मोहल्ले में रहने वाले लोग खेतों के बीच बनी पगडंडी के सहारे आते- जाते हैं. कई बार इन लोगों ने स्थायी सड़क बनाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं,विभिन्न राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधियों के साथ मिल-बैठ कर प्रयास किया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. कई बार अंचल और अनुमंडल का भी चक्कर लगाया फिर भी बात नहीं बनी. सब जगह सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है. थक-हारकर ग्रामीणों के द्वारा अंचल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन भी किया.
ग्रामीणों ने बताया कि पगडंडी के रास्ते सिर्फ पैदल और साइकिल से ही आ-जा सकते हैं. शादी के समय भी बहू- बेटियां सड़क से घर तक पैदल ही अपने घर पहुंचती है.सबसे बड़ी बिडंबना यह है कि रास्ता नहीं होने के कारण कई रिश्ते बनने से पहले टूट गये.
बरसात के मौसम में पूरा रास्ता कीचड़मय हो जाने के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. खासकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी होती है. इस संबंध में पंचायत के मुखिया कौशल सिंह ने बताया कि इस मोहल्ले में स्थायी सड़क बनाने को लेकर पंचायत के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है. दस दिनों के भीतर समस्या का हल निकाल लिया जायेगा. वहीं बरौनी सीओ अजय राज ने बताया कि उक्त मोहल्ले में सड़क बनाने के लिए विभागीय प्रक्रिया की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें