हादसा. सनहा हॉल्ट और साहेबपुरकमाल स्टेशन के बीच हुई घटना
Advertisement
ट्रेन से कटकर दो सगी बहनों की मौत
हादसा. सनहा हॉल्ट और साहेबपुरकमाल स्टेशन के बीच हुई घटना दिल्ली से खगड़िया जा रही थी उक्त महिला थानाप्रभारी के साथ खगड़िया रेल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची साहेबपुरकमाल : बरौनी-कटिहार रेलखंड के सनहा हॉल्ट और साहेबपुरकमाल स्टेशन के बीच 52222 डाउन सवारी गाड़ी से गिर जाने के कारण दो सगी बहनों की मौत […]
दिल्ली से खगड़िया जा रही थी उक्त महिला
थानाप्रभारी के साथ खगड़िया रेल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
साहेबपुरकमाल : बरौनी-कटिहार रेलखंड के सनहा हॉल्ट और साहेबपुरकमाल स्टेशन के बीच 52222 डाउन सवारी गाड़ी से गिर जाने के कारण दो सगी बहनों की मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान सहरसा जिले के नरियार वार्ड संख्या 12 निवासी मो जफर की पत्नी 25 वर्षीया पत्नी रुखसार खातून और साली 16 वर्षीया रोजी खातून के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश कुमार और खगड़िया रेल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मो जफर दिल्ली से पत्नी, पत्नी की बहन और तीन बच्चों के साथ 30 जुलाई को दिल्ली से घर जाने के लिए ट्रेन से चला. वह 31 जुलाई की रात करीब 11 बजे बरौनी पहुंचा.
बरौनी में रात भर ठहरने के बाद सुबह 3.40 बजे बरौनी से कटिहार जाने वाली 52222 डाउन सवारी गाड़ी से खगड़िया के लिए रवाना हुआ. खगड़िया से पुन: दूसरी ट्रेन से सहरसा जाने वाला था. करीब 4 बजे सुबह जफर की पत्नी और साली दोनों शौच जाने की बात कहकर सीट से उठकर शौचालय की ओर गयी.जफर तीनों बच्चे के साथ सीट पर बैठा रह गया. इसी बीच ट्रेन में यात्रियों द्वारा दो महिला के ट्रेन से गिर जाने की चर्चा होने लगी, तभी जफर उठकर गया तो उसकी पत्नी और साली कहीं नहीं दिखी तब किसी यात्री ने जंजीर खींचकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की. परंतु ट्रेन तब तक साहेबपुरकमाल स्टेशन पहुंच गयी और ट्रेन रुकने पर यात्रियों ने जफर और उसके तीनों बच्चे को सामान के साथ स्टेशन पर उतार दिया. जफर स्टेशन पर सामान छोड़कर थाना पहुंच कर घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी. थाना प्रभारी ने इसकी सूचना खगड़िया रेल थाने को दी. दोनों थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. दोनों बहन की एक साथ ट्रेन से गिरने की घटना कई आशंकाओं को जन्म देता है. क्योंकि दोनों का शव पटरी के उत्तर और दक्षिण दिशा में बरामद हुआ है. अगर एक को गिरते देख उसे बचाने की कोई कोशिश होती तो दोनों एक तरफ ही गिरती. जबकि मामला इसके विपरीत है. अनुमान है कि कहीं कोई उचक्का दोनों को अकेले देखकर कोई गलत हरकत करने की कोशिश की और जोर-जबर्दस्ती के क्रम में दोनों ट्रेन से नीचे गिर गयी हो. मामला चाहे जो भी हो पुलिस इस मामले की सभी पहलुओं पर जांच करने में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement