21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंस की बैठक में राशन-केरोसिन का मुद्दा गरमाया

प्रखंड कार्यालय स्थित पंस भवन में पंचायत समिति की बैठक हुई तेघड़ा : प्रखंड पंचायत समिति की बैठक बुधवार को प्रखंड कार्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में प्रमुख कुमकुम देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंचायत समिति सदस्यों एवं मुखिया ने अपने-अपने पंचायतों की समस्याओं को सदन के सामने रखा. सदन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों […]

प्रखंड कार्यालय स्थित पंस भवन में पंचायत समिति की बैठक हुई

तेघड़ा : प्रखंड पंचायत समिति की बैठक बुधवार को प्रखंड कार्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में प्रमुख कुमकुम देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंचायत समिति सदस्यों एवं मुखिया ने अपने-अपने पंचायतों की समस्याओं को सदन के सामने रखा. सदन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मनरेगा योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों और राशन किरासन के वितरण में घोर अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की समस्या को जोरदार तरीके से उठाया. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि डीलरों के द्वारा राशन किरासन के लाभुकों को चाहे राशन हो या फिर केरोसिन यूनिट के हिसाब से नहीं दिया जाता है. वजन में भी गड़बड़ी की जाती है. लाभुकों द्वारा डीलर से इसका विरोध करने पर डीलर इसकी अनदेखी करते हैं. अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की संख्या बहुत कम होती है.
मेनू के हिसाब से बच्चों को पोषाहार भी नहीं दिया जाता है. संबंधित विभाग के पदाधिकारी से शिकायत की जाती है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मनरेगा योजना में मजदूरों के बजाय जेसीबी मशीन से काम कराया जा रहा है. पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया गया है बावजूद इसके शौचालय बनाने वाले अधिकांश लोगों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है. करीब दो वर्षों से विभिन्न पेंशनधारी लाभार्थियों को पेंशन की राशि नहीं मिल रही है. कबीर अंत्येष्टि योजना से मिलने वाली राशि नहीं मिलने से मुखिया के सामने कठिन समस्या खड़ी है. बैठक के दौरान एक जनप्रतिनिधि ने कहा कि प्रखंड या अंचल और अनुमंडल कार्यालय में आने वाले लोगों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है तो ऐसे में हम ओडीएफ की बात कैसे कर सकते हैं. बैठक में विभिन विभागों के पदाधिकारी के नहीं आने पर उनके विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. करीब छह महीने के बाद हुई बैठक पर जनप्रतिनिधियों ने दु:ख प्रकट किया. पंचायत प्रतिनिधियों के बकाया भत्ते की भुगतान करने की भी मांग की गयी. बैठक में उपप्रमुख राजेश कुमार मुन्ना, बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी परमानंद पंडित, सीओ आदित्य विक्रम, पीओ मनरेगा डॉक्टर संजय कुमार, एमओ अरविंद कुमार, जिला परिषद सदस्य मो सिकंदर अली, जनार्दन यादव, राम निवास चौधरी, मुखिया मो जफर आलम, सुमन देवी, प्रभात कुमार पप्पू सिंह, अरविंद कुमार सिंह, प्रभात सिंह, रामपुकार चौरसिया, पंचायत समिति सदस्य किरण मेहता, अजित कुमार, मो शमशाद आलम, मो फिरोज कुरैशी, दयाशंकर सिंह, गणेश चौरसिया, रुखसाना खातून, क्रांति देवी, कामिनी कुमारी, शालिनी कुमारी समेत अन्य शामिल थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें