गढ़हारा. दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने नगर पर्षद बीहट के गढ़हारा, बारो राजदेवपुर, ठकुरीचक, मोदी टोला एवं चकबल समेत आसपास के क्षेत्रों की सड़कों पर जलजमाव, कीचड़ ने नगर पर्षद की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. कहीं जलजमाव तो कहीं कीचड़ इसको लेकर कई ऐसी सड़कें हैं जहां पैदल चलना भी मुश्किल है.
जी हां यही हाल है नगर पर्षद बीहट वार्ड संख्या-7 (गढ़हारा) के अंतर्गत दिनकर की प्रारंभिक पाठशाला मध्य विद्यालय (वार्ड-8) बारो के मुख्य द्वार के सामने से मोदी टोले से होकर राजदेवपुर होते हुए कई गांवों को जोड़ने वाली सड़कों की नारकीय स्थिति बनी हुई है. जलजमाव व कीचड़ को लेकर स्थानीय ग्रामीणों, छोटे-छोटे स्कूली छात्र-छात्राओं समेत महिलाओं व अन्य राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करने को विवश हैं. इसको लेकर बारिश के दिनों में इस रास्ते (मोदी टोला) से बाइक से चलना तो दूर की बात है पैदल चलना भी मुश्किल है. जलजमाव, कीचड़ के कारण विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करने को मुहल्लावासी मजबूर हैं. वहीं, उसी रास्ते में आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित होता है. इससे छोटे-छोटे नन्हे-मुन्ने को भी केंद्र पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं.