तेघड़ा : साक्षर भारत के साक्षरता कर्मी महासंघ तेघड़ा के द्वारा बीइओ तेघड़ा कार्यालय के मुख्य द्वार को तालाबंदी करते हुए कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रखंड संयोजक अशोक कुमार ने कहा कि एक तरफ जून 2016 से साक्षरता कर्मियों को मानदेय नहीं दिया गया है वहीं दूसरी तरफ 31 मार्च 2018 के बाद सेवा अवधि के विस्तार का कोई पत्र या मार्गदर्शन नहीं प्राप्त हुआ है. साथ ही जन शिक्षा के निदेशक डॉ विनोदानंद झा के द्वारा अखबार में बयान देकर साक्षरता कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गयी है. जिससे सरकार की नाकामी एवं जनविरोधी चेहरा सामने आता है जो कि निंदनीय है.
मौके पर भाकपा के अंचल मंत्री प्रदीप राय ने कहा कि कर्मियों की मांग जायज है. इनके समर्थन में हमारी पार्टी आंदोलन करेगी. कांग्रेस के महेंद्र कुमार ने सरकार की गलत नीतियों की आलोचना करते हुए साक्षरता कर्मी के नाम को पूरा करवाने में हर स्तर पर सहयोग करने का आश्वासन दिया. भारतीय उपभोक्ता संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजीव भारती ने साक्षरता कर्मियों की हुकूमत की लड़ाई लड़ने की बात कही. क्षेत्र संख्या 17 के जिला परिषद सदस्य जनार्दन यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधि आपके साथ है सरकार को उचित मांग देना ही होगा. मौके पर कांग्रेस के प्रथम उपाध्यक्ष रणधीर मिश्रा. कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रामबाबू साहू आदि उपस्थित थे. अध्यक्षता अजीत कुमार राय ने की. संचालन संयोजक अशोक कुमार ने किया.