30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधीगिरी कर वाहन चालकों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को किया जागरूक बेगूसराय : जिले में आये दिन हो रहीं सड़क दुर्घटनाओं पर आहत हुए फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ट्रैफिक चौक पर गांधीगिरी कर वाहन चालकों को माला पहनाकर और गुलाब का फूल देकर लोगों से यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया. […]

सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को किया जागरूक

बेगूसराय : जिले में आये दिन हो रहीं सड़क दुर्घटनाओं पर आहत हुए फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को ट्रैफिक चौक पर गांधीगिरी कर वाहन चालकों को माला पहनाकर और गुलाब का फूल देकर लोगों से यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया. साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने का आग्रह किया. फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने कहा कि बेगूसराय से गुजरने वाला राष्ट्रीय उच्च पथ राष्ट्रीय मौत पथ के रूप में तब्दील हो गया है.
बेगूसराय को अगर दुर्घटनाओं की राजधानी कहा जाये तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. कोई भी दिन ऐसा नहीं गुजरता, जिस दिन कोई ना कोई मौत की खबर हमें एनएच 31 पर और एनएच 28 पर से सुनने को नहीं मिलती है. यातायात के नियमों की अवहेलना के कारण लोग असमय ही मर रहे हैं. अकाल मृत्यु को प्राप्त हो रहे हैं. हम लोगों ने आज लोगों को गांधीगिरी के माध्यम से हेल्मेट पहनने, ट्रिपल लोडिंग नहीं चलने, गाड़ियों में सीट बेल्ट का प्रयोग करने, ओवरलोडिंग नहीं करने और सड़क अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से सड़क छोड़कर ठेला लगाने की गुजारिश की.
नेतृत्व फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिला संयोजक रमन शार्दुल ने किया. मौके पर सौरभ मिश्रा, मुकेश राजपूत, उमेश सिंह, चुनचुन राम, मोहम्मद जाबिर, प्रियांशु कुमार, रामनरेश राम, विष्णु सदा, सौरभ कुमार सिंह, गोलू, मोनू, सोनू, राहुल, विष्णु कुमार, अनिल महतो आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें