फंदा लगा विवाहिता की हत्या, पति हिरासत में
Advertisement
हत्या की घटना के बाद पुलिस की टीम गांव में कर रही है कैंप
फंदा लगा विवाहिता की हत्या, पति हिरासत में साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के कुरहा गांव में गले में फंदा लगाकर महिला की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका के पिता नयागांव थाना क्षेत्र के वगडोभ निवासी राजेंद्र तांती ने थाने में आवेदन देकर दामाद राजीव कुमार पर उसकी पुत्री पूनम देवी के […]
साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के कुरहा गांव में गले में फंदा लगाकर महिला की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका के पिता नयागांव थाना क्षेत्र के वगडोभ निवासी राजेंद्र तांती ने थाने में आवेदन देकर दामाद राजीव कुमार पर उसकी पुत्री पूनम देवी के गले में फंदा लगाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. मृतका के पिता ने बताया कि वर्ष 2010 में पूनम की शादी कुरहा निवासी स्व धनिक तांती के पुत्र राजीव कुमार उर्फ राजा तांती के साथ हुई थी. शादी के बाद पति पैसे के लिए बराबर उसके साथ मारपीट करता था. पति के प्रताड़ना से तंग आकर उसकी पुत्री कई बार भागकर मायके चली आयी थी.
कुछ दिन बाद दोनों को समझा बुझाकर और पंचायत में बांड बनाकर पुत्री को ससुराल भेज दिया था. गुरुवार की शाम भी पूनम से उसकी बात हुई थी. पूनम ने पति द्वारा पिता की जगह अनुकंपा पर नौकरी के खातिर एक लाख रुपये मांगने की बात बतायी थी. पैसा देने में असमर्थता व्यक्त करने पर उसके पति ने गुरुवार की रात उसे बेरहमी से पिटाई कर गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी. पति ने हमको फोन पर सूचना दी कि पूनम को सांप ने डंस लिया है. सुबह जब यहां पहुंचे तो मामला कुछ और पाया. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजेश कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले का जांच शुरू कर दी.पत्नी की हत्या करने के आरोप में थाना प्रभारी ने राजीव कुमार उर्फ राजा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर कर रही. थाना प्रभारी द्वारा पूछताछ में राजीव ने अपने को निर्दोष बताते हुए कहा कि गुरुवार की रात मामूली बात को लेकर पत्नी के साथ विवाद हुआ. झगड़ा के बाद गुस्से में उसने घर में सभी के सो जाने के बाद कमरा बंद कर पंखा में साड़ी से फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली. घटना के बाद उसे तुरंत बलिया हॉस्पिटल ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
तीन मासूमों के सिर से उठी मां की ममता:कुरहा निवासी राजीव कुमार उर्फ राजा तांती की पत्नी पूनम देवी की हत्या की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया. उसके तीन छोटे छोटे बच्चों के सिर से मां की ममता छीन जाने से अब उनके लालन पालन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस मामले में उसके बड़े पापा और बड़ी मम्मी को भी आरोपित बनाया गया है. जिस कारण उसके घर में ताला लटक गया है.जबकि नाना राजेंद्र महतो भी आर्थिक रूप से कमजोर है.वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement