नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज में हुई घटना
Advertisement
अपराधियों ने पिता-पुत्र को मारी गोली
नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज में हुई घटना बाइक छोड़ कर भाग निकले अपराधी बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज मोहल्ले में अज्ञात अपराधियों ने कपड़ा के थोक व्यवसायी पिता-पुत्र को मंगलवार की रात करीब 11.30 बजे गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जानकारी के मुताबिक मेन बाजार स्थित हिमालय फर्निसिंग नामक […]
बाइक छोड़ कर भाग निकले अपराधी
बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज मोहल्ले में अज्ञात अपराधियों ने कपड़ा के थोक व्यवसायी पिता-पुत्र को मंगलवार की रात करीब 11.30 बजे गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जानकारी के मुताबिक मेन बाजार स्थित हिमालय फर्निसिंग नामक दुकान के मालिक कपड़े के थोक व्यवसायी ओमप्रकाश अग्रवाल (60) अपने पुत्र वरु ण अग्रवाल (38) के साथ दुकान बंद कर अलग-अलग साइकिल से मुंगेरीगंज स्थित अपने आवास लौट रहे थे.
इसी दौरान मुंगेरीगंज मोहल्ले में अंधेरे में खड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने पिता-पुत्र को रोक फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में ओमप्रकाश अग्रवाल को तीन गोली लगी है और वरुण अग्रवाल को एक गोली लगी है. गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास के लोग दौड़े लेकिन अपराधी बाइक छोड़ कर भाग निकले. घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने घायल पिता-पुत्र को शहर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं नगर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी.
चोरी की बाइक से घटना को दिया अंजाम : सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. रात्रि गश्ती में लगी टीम को अलर्ट करते हुए नाकेबंदी कर दी, लेकिन अपराधी फरार हो गये. नगर थाने की पुलिस ने बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है. नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि यामहा गाड़ी के नंबर प्लेट बदलकर हीरो सीडी डीलक्स में लगाकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
अपराधियों की बाइक से घायल पहुंचा था अस्पताल :घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पकड़े जाने के डर से बाइक छोड़ कर फरार हो गये. घायल वरुण घायल अवस्था में अपराधियों द्वारा छोड़ी गयी बाइक से अपने पिता ओमप्रकाश को अस्पताल तक पहुंचाया. वरुण के पंजरे में एक गोली लगी है. जबकि उनके पिता ओमप्रकाश को पंजरे, पीठ व सीने में गोली लगी है. अस्पताल में वे जिंदगी व मौत से जूझ रहे हैं.
किसी से कोई दुश्मनी नहीं:हॉस्पिटल में इलाज करा रहे पिता-पुत्र ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी या विवाद नहीं है. बताया कि दुकान बंद कर घर जाने के क्रम में प्रफुल्ल मार्ग में बाइक पर बैठे युवकों को मेरी साइकिल से धक्का लग गया. इसी को लेकर युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने के बाद भी दोनों को पकड़ने की कोशिश में हाथापाई भी हुई. जब देखा कि पकड़े जायेंगे तो दोनों युवक बाइक छोड़कर फरार हो गये.
क्या कहते हैं अधिकारी
घायल के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया है. घटना के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है. विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है.
मिथिलेश कुमार, एएसपी, बेगूसराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement