चेरियाबरियारपुर : अंचल क्षेत्र अंतर्गत मंझौल मन एवं मंझौल मन नर्सरी में मत्स्य प्रबंधन एवं मत्स्य शिकारमाही पर लगायी गयी विभागीय रोक को जिला मत्स्य पदाधिकारी सुभाषचंद्र यादव ने हटाते हुए शिकारमाही का आदेश जारी किया है. बताते चलें कि पट्टेदारी को लेकर पूर्व मंत्री एवं वर्तमान मंत्री के टकराव के कारण 15 मार्च को जिला मत्स्य पदाधिकारी के द्वारा रोक लगायी गयी थी.
जिसके आलोक में प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति द्वारा किये गये प्रयासों के फलस्वरूप निदेशक मत्स्य बिहार पटना के आदेश के आलोक में जिला मत्स्य पदाधिकारी के द्वारा रोक हटा ली गयी है. विभाग ने आदेश जारी करते हुए समिति के मंत्री को निर्देश दिया है कि ग्रुप लीडर के अधीन सभी सदस्य को बिहार जलकर प्रबंधन अधिनियम 2006 एवं संशोधित अधिनियम 2007 व 2010 के आलोक में समानुपातिक लाभ से लाभान्वित करें. इस आदेश से सदस्यों में हर्ष व्याप्त है.