बेगूसराय(कोर्ट) : बिहार बार कौंसिल का चुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण रहा. बेगूसराय में चुनाव के लिए दो बूथ बनाये गये थे . प्रथम बूथ जिला अधिवक्ता संघ में जबकि दूसरा बूथ जिला वकील संघ में बनाया गया. दोनों बूथों पर देर शाम तक अधिवक्ता वोट देने के लिए लाइन में खड़े रहे. दोनों बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. दोनों बूथों पर कुल मिलाकर 1562 मतदाता थे. जिसमें कुल 984 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यानी कुल 63 प्रतिशत मतदान हुआ.
इस चुनाव में त्रिकोणात्मक संघर्ष दिखायी पड़ा. ज्ञात हो कि बेगूसराय जिले से 10 उम्मीदवार थे. जिनमें चुनाव आते-आते त्रिकोणात्मक संघर्ष रह गया. बाकी उम्मीदवारों को छिटपुट वोट मिले. बेगूसराय उम्मीदवार के अलावा बेगूसराय से बाहर के उम्मीदवार को भी क्रम संख्या 1 से 5 तक में वरीयता का वोट दिया गया. बेगूसराय जिले के उम्मीदवारों में उम्मीदवार अमरेंद्र कुमार अमर, राममूर्ति सिंह , श्वेतांशु रंजन, रामप्रमोद सिंह ,चंद्रशेखर सिंह, रामकृष्ण सिंह के बीच काफी रोचक संघर्ष देखने को मिला.
इस चुनाव में मतपत्र में त्रुटि भी देखी गयी. क्रम संख्या 154 पर उम्मीदवार का नाम ही मुद्रित नहीं था. जिसको लेकर भी लोगों में काफी कहासुनी हुई. चुनाव के अंतिम दौर में बूथ संख्या एक पर एक मतदाता को अपना मतदान करने से रोका गया. जिसको ले काफी बवाल हुआ. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बवाल शांत हुआ. फिर उस मतदाता को मतदान करने दिया गया.