पुलिस ने सुमित हत्याकांड का किया खुलासा
Advertisement
राजू झा गिरोह ने अपहरण कर की थी सुमित की हत्या
पुलिस ने सुमित हत्याकांड का किया खुलासा दो आरोपितों को किया गिरफ्तार बेगूसराय : बेगूसराय एसपी आदित्य कुमार ने चर्चित सुमित हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने जेल गेट से निकलते ही अपहरण कर सुमित की हत्या के मामले में दो आरोपित को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मुफस्सिल थाना पुलिस […]
दो आरोपितों को किया गिरफ्तार
बेगूसराय : बेगूसराय एसपी आदित्य कुमार ने चर्चित सुमित हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने जेल गेट से निकलते ही अपहरण कर सुमित की हत्या के मामले में दो आरोपित को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मुफस्सिल थाना पुलिस ने वनद्वार गांव के पास से सुमित हत्याकांड के अप्राथमिक अभियुक्त नावकोठी के चक मुजफरा निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार किया है. अमित की निशानदेही पर खगड़िया जिले में छापेमारी कर विशनपुर निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार किया है.
एसपी ने बताया कि 14 दिसंबर 2017 को जेल में बंद मटिहानी निवासी सुमित कुमार के निकलते ही उसका अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर शव को मुफस्सिल थाना के एघु गांव में फेंक दिया गया था. इस मामले में परिजनों ने जेल में बंद लोजपा नेता अरविंद सिंह को साजिशकर्ता बताते हुए आधा दर्जन लोगों को नामजद आरोपित बनाया था. पुलिस ने अनुसंधान कर पूरे मामले का खुलासा किया है. एसपी ने बताया कि सुमित की हत्या जेल में बंद कुख्यात राजू झा के इशारे पर अपराधियों ने की थी.
इसके साथ ही मुफस्सिल थाना पुलिस ने 16 मार्च को पिकअप वैन से लूट मामले में भी शिवम कुमार को खगड़िया से गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि राजू झा गिरोह के द्वारा ही सुमित की हत्या की गयी थी. इस मामले में पहले भी दो लोग जेल भेजे गये हैं. मामले के खुलासे व दो आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष लालमोहन सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक राज कुमार, माधव कुमार,बिरजू कुमार, व राहुल कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement