18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका हत्याकांड : भाजपा जिलामंत्री पर अटकी जांच

चर्चित प्रियंका हत्याकांड में एक्शन में आयी पुलिस बेगूसराय : चर्चित प्रियंका हत्याकांड के बाद पुलिस पूरी एक्शन में आ गयी है. अब प्रियंका के दहेज उत्पीड़न मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. मामले में परत-दर-परत रहस्यों का खुलासा हा रहा है. सूत्रों का मानना है कि इसमें कई और चौंकाने वाले राज […]

चर्चित प्रियंका हत्याकांड में एक्शन में आयी पुलिस

बेगूसराय : चर्चित प्रियंका हत्याकांड के बाद पुलिस पूरी एक्शन में आ गयी है. अब प्रियंका के दहेज उत्पीड़न मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. मामले में परत-दर-परत रहस्यों का खुलासा हा रहा है. सूत्रों का मानना है कि इसमें कई और चौंकाने वाले राज सामने आ रहे हैं. इसको लेकर पुलिस वैज्ञानिक विधि से अनुसंधान में जुटी गयी है. उल्लेखनीय है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एघु की रहने वाली प्रियंका ने 22 दिसंबर 2017 को मुफस्सिल थाने में कांड संख्या 585/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें दहेज प्रताड़ना व यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पति कुणाल कुमार, ससुर अशोक सिंह, देवर सहित छह लोगों को नामजद किया था.
पुलिस अनुसंधान में सभी आरोपितों पर गिरफ्तारी का आदेश जारी किया. पुलिस ने कॉल डीटेल्स सहित अन्य साक्ष्य के आधार पर रौनक कुमार की भी संलिप्तता भी सामने आयी है. रौनक मटिहानी क्षेत्र के रामदीरी का रहने वाला बताया जा रहा है. एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि दहेज प्रताड़ना मामले में रौनक कुमार को भी गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो रौनक कुमार भाजपा के जिला मंत्री पद पर काबिज हैं. उनकी गिरफ्तार का आदेश जारी होते ही राजनीतिक महकमा में भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है, जबकि पुलिस छापेमारी तेज कर दी है.
शादी के बाद कुणाल ने दिया धोखा :प्रियंका झारखंड के रांची में एक कंपनी में जॉब करती थी. फेसबुक के जरिये प्रियंका को गांव के ही बड़े घराने का बेटा कुणाल से प्रेम हो गया. कुणाल भी रांची में ही पढ़ाई करता था. दोनों के बीच नजदीकी बढ़ती गयी. परवान चढ़ता गया और 04 अगस्त 2017 को रांची के एक मंदिर में स्वेच्छा शादी रचा ली. अंतर जातीय व गरीब परिवार से आने वाली प्रियंका को उसके ससुराल वाले बहू मानने से न सिर्फ इन्कार कर दिया,
बल्कि घर में रहने भी नहीं दिया. कुछ माह तक कुणाल रांची के किराये के कमरे में रहकर दांपत्य जीवन गुजारा. फिर झांसा देकर प्रियंका को दिल्ली भेज दिया व खुद घर बेगूसराय लौट आयी. कुणाल चोरी-छुपे दूसरी शादी रचाने की तैयारी कर रहा था कि इसकी भनक प्रियंका को लग गयी. प्रियंका दिल्ली से सीधे नगर थाना पहुंची तो आपबीती पुलिस को सुनायी. प्रियंका ने शादी कर यौन शोषण व दहेज उत्पीड़न सहित अन्य संगीन आरोप लगाते हुए प्रेमी पति कुणाल व उसके पिता सहित अन्य ससुराल वालों को आरोपित किया था. जांच में कई राजों का खुलासा हुआ है.
19 फरवरी को हुई थी प्रियंका की हत्या : नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर वार्ड नंबर 40 स्थित एक खेत में मिट्टी के नीचे से एक युवती बरामद हुई थी. जिसकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एघु निवासी सुधीर मिश्रा की 24 वर्षीया पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में की गयी थी. हत्या मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है. बताया जा रहा है कि हत्या के पूर्व प्रियंका ने डीआईजी से भी गुहार लगायी थी.
क्या कहते हैं अधिकारी
मामले में जो भी संलिप्त हैं उनकी गिरफ्तारी का निर्देश जारी कर दिया गया है. छापेमारी में पुलिस की टीम लगी है. जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तार कर ली जायेगी.
आदित्य कुमार, एसपी, बेगूसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें