21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉल्ट्री फार्म पर बमबाजी, एक को मारी गोली

गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के सुंदरवन चौक पर मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे अपराधियों ने एक व्यक्ति गोली को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बमबारी करते बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. घटना के बारे में बताया जाता है कि दो बाइकों पर […]

गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के सुंदरवन चौक पर मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे अपराधियों ने एक व्यक्ति गोली को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बमबारी करते बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. घटना के बारे में बताया जाता है कि दो बाइकों पर सवार होकर छह की संख्या में सुंदरवन चौक पर अपराधी पहुंचे. और वहां वाहन परिचालन कराये जाने का काम कर रहे मालीपुर पंचायत निवासी बबलू मिश्र पर बम फेंक कर मारने का प्रयास किया. इसके बाद अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की इस घटना में एक गोली बबलू मिश्र के कनपटी में जा लगी एवं दूसरी गोली उसके हाथ में लगी .

जिसके बाद वह घायल अवस्था में भागते हुए पड़ोस के रामकुमार महतो की आंगन में जाकर अपनी जान बचायी. चौक पर गाली-गलौज करते हुए निशा पॉल्ट्री फार्म के संचालक शैलेंद्र कुमार उर्फ मिंटू के पॉल्ट्री फार्म पर पहुंच कर बमबारी की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये. आसपास के लोगों ने बताया कि अपराधी पॉल्ट्री फॉर्म संचालक एवं आसपास के व्यवसायियों का नाम लेकर गाली गलौज करते हुए गोलीबारी और बमबारी करते गढ़पुरा की तरफ भाग निकले.

घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया. घटना की सूचना पाकर डीएसपी सोनू कुमार राय भी वहां पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. डीएसपी ने पॉल्ट्री फार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज खंगाल कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी करने का आदेश दिया. घटना की सूचना पर नावकोठी थानाध्यक्ष शशि कुमार,छौड़ाही ओपी अध्यक्ष सिंटू झा, हसनपुर थाना अध्यक्ष समेत आसपास के थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और इलाके में छापेमारी शुरू कर दी.

: पॉल्ट्री फार्म संचालक को पहले भी अपराधियों ने दी थी धमकी
बताते चलें कि गढ़पुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मालीपुर पंचायत अवस्थित सुंदरवन चौक पर संचालित निशा पॉल्ट्री फॉर्म के संचालक शैलेंद्र कुमार उर्फ मिंटू को जेल में बंद कुख्यात अपराधी लालू राय के द्वारा पूर्व में भी जान से मारने की धमकी देते हुए टैक्स की मांग की गयी थी. इसके साथ ही मालीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पति शिक्षक सुशील रजक को भी अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी थी. उक्त मामले में गढ़पुरा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज है .
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस, छापेमारी जारी
डीएसपी ने स्थानीय लोगों से की पूछताछ की
पॉल्ट्री फार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर कार्रवाई का निर्देश
घायल व्यक्ति का निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज
क्या कहते हैं अधिकारी
अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है. घटना के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है. मामले की छानबीन की जा रही है.
रूबीकांत कच्छप, थानाध्यक्ष, गढ़पुरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें