गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के मालीपुर पंचायत क्षेत्र में गुरुवार की शाम गश्ती के दौरान गढ़पुरा थाने के एक जमादार ने पुलिसिया रौब दिखाते हुए एक युवक की पिटाई कर दी. घटना के बारे में बताया जाता है कि उक्त युवक छौड़ाही हाट बाजार से आइसक्रीम बेच कर घर लौट रहा था. इसी दौरान नटीयाही डीह के समीप गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस वालों ने उक्त युवक को आइसक्रीम खिलाने को कहा. जब उक्त युवक ने पैसे की मांग की तो ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों ने पुलिसिया रोब दिखाते हुए गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद घायल युवक के परिजन उसे इलाज के लिए पीएचसी ले गये. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया. जानकारी के अनुसार घटना की शाम जब आइसक्रीम विक्रेता मालीपुर निवासी मोहम्मद मसूद पिता मोहम्मद निजाम छौड़ाही हाट से आइसक्रीम बेच कर घर लौट रहा था. उस दौरान नटीयाही डीह के समीप गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस वालों ने आइसक्रीम खिलाने को कहा. जब पैसे की मांग की तो ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों ने पुलिसिया रोब दिखाते हुए गाली गलौज करना शुरू कर दिया. इधर, सूचना मिलते ही एसपी आदित्य कुमार ने आरोपित जमादार महेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया.