बेगूसराय : मारपीट की घटना में घायल स्काॅर्पियोचालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. भगवानपुर थाना क्षेत्र के रघुनंदनपुर निवासी सागर चौधरी के पुत्र हरिदयाल ने बताया कि मामूली से विवाद के कारण हथियार के बट से पिटाई की गयी. घायल ने बताया कि दो दिन पूर्व स्कॉर्पियो लेकर अपने गांव जा रहा था. घर पहुंचने से पूर्व ही मोड़ पर कुछ लोग सड़क के बीच पर ही चल रहे थे. जब हमने लोगों को सड़क छोड़ कर चलने को कहा तो वह लोग हमसे उलझ कर गाली-गलौज पर उतारू हो गये.
घायल ने बताया कि रविवार को वह रघुनंदनपुर बहियार में गाय के लिए चारा काट रहा था. तभी सात की संख्या में गांव के लोग हथियार के साथ पिटाई करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों के आने का शोर सुनकर सभी बदमाश फरार हो गये. इसके बाद घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों ने बताया कि भगवानपुर थाने में चार लोगों को नामजद के साथ ही तीन अज्ञात पर मामला दर्ज कराया गया.