बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर रविवार की रात में कस्टम विभाग मुजफ्फरपुर के अधिकारियों ने 12505 गुवाहाटी से आनंद बिहार जानेवाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के एसएलआर फ्रंट बोगी में छापेमारी कर लाखों रुपये की विदेशी सुपारी बरामद की है. बरौनी जंकशन पर ट्रेन से लाखों रुपये की विदेशी सुपारी बरामदगी की खबर से सोनपुर रेलमंडल में सनसनी फैल गयी. कस्टम विभाग के अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बरौनी जंकशन पर खड़ी नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के एसएलआर बोगी से लगभग 50 बोरा विदेशी सुपारी बरामद की गयी है. ट्रेन से बरामद सुपारी की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गयी है.
बरामद सुपारी को कस्टम विभाग के अधिकारी मुजफ्फरपुर लेकर चले गये. इस अभियान में रेलवे सुरक्षा बल, पार्सल कार्यालय और कस्टम विभाग के अधिकारी शामिल थे. ट्रेन में कस्टम विभाग और आरपीएफ की छापेमारी के कारण नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस लगभग 45 मिनट तक बरौनी जंकशन पर खड़ी रही. आरपीएफ बरौनी ने बताया कि तस्करों ने नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के एसएलआर बोगी में गोवाहाटी से आनंद बिहार के लिए लाखों रुपये की अवैध सुपारी को अनधिकृत रूप से बुक कराया था.
ट्रेन से विदेशी सुपारी की बरामदगी मामले में आरपीएफ और कस्टम विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से जांच-पड़ताल कर रहे हैं. बरौनी जंकशन पर ट्रेन में आरपीएफ और कस्टम विभाग के अधिकारियों की छापेमारी से तस्करों में हड़कंप मच गया है.