बेगूसराय : पीएम आवास निर्माण योजना में किस्त भुगतान की प्रक्रिया में तब्दीली की गयी है. अब लाभुकों को 40 हजार रुपये की दर से तीन किस्तों में आवास निर्माण के लिए दी जाने वाली एक लाख 20 हजार रुपये की राशि भुगतान कर दी जायेगी. इस संबंध में राज्य से जिला को दिशा-निर्देश प्राप्त हो चुका है.
जिला से सभी प्रखंडों व आवास सहायकों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा रहा है. ताकि नये मापदंड के मुताबिक लाभुकों को राशि का भुगतान हो सके़ वित्तीय वर्ष 2017-18 में तय लक्ष्य की पूर्ति इस तय किस्तों के अनुसार करने की योजना है. विभागीय सूत्रों के अनुसार पीएम आवास की स्वीकृति मिलते ही लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में 40 हजार रुपये खाते में भेजी जायेगी.
पूर्व में ऐसे भुगतान होती थी राशि:ज्ञात हो कि इससे पूर्व तीन किस्तों में ही राशि दी जाती थी. परंतु सभी किस्तों में असमानताएं थीं. पूर्व में पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपये दिये जाते थे. जबकि द्वितीय में 40 व तृतीय किस्त के रूप में 30 हजार राशि का भुगतान होता था. लेकिन अब 40-40 हजार रुपये तीन किस्तों में पीएम आवास योजना के लाभुकों को भुगतान कर दिया जायेगा.
आवास निर्माण में जिला की गति काफी धीमी : जानकारों की माने तो किस्त भुगतान प्रक्रिया को आवास निर्माण की वृद्धि व आवश्यक बदलाव के लिए बनाया गया है. जबकि आवास निर्माण में जिला की गति काफी धीमी है. आवंटन के बावजूद कई लाभुकों ने आवास को पूर्ण नहीं किया है. वित्तीय वर्ष 2017-18 में भी 14 हजार 327 आवास निर्माण का लक्ष्य है. एक अप्रैल को वित्तीय वर्ष 2018-19 का नया लक्ष्य भी मिलने की संभावना है. लिहाजा इस बार कुछ बदलाव के साथ सघन निरीक्षण की भी कार्रवाई तय मानी जा रही है.
निर्माण कार्यों का वेबसाइट पर होगा फोटो अपलोड: विभागीय दिशा-निर्देश के मुताबिक प्रखंड विकास पदाधिकारी की यह जिम्मेदारी होगी कि आवास निर्माण कार्य की प्रगति को दर्शाने के लिए कार्य प्रारंभ के पूर्व, प्लिंथ निर्माण के बाद, छत स्तर निर्माण व पूर्ण आवास की तस्वीर अपलोड करायेंगे़ ताकि निर्माण कार्य के प्रत्येक चरण विभाग की नजर में रहे.
किस प्रखंड में कितना मिला है लक्ष्य :बताया जाता है कि बछवाड़ा 1432, बखरी 471, बलिया 553, बरौनी 827, बेगूसराय 1311, भगवानपुर 846, वीरपुर 517, चेरियाबरियारपुर 1072, छौड़ाही 890, डंडारी, 802, गढ़पुरा 559, खोदावंदपुर 457, मंसूरचक 789, मटिहानी 879, नावकोठी 791, साहेबपुरकमाल 1231, शाम्हो 176, तेघड़ा 724 आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित है.
रजिस्ट्रेशन के बाद मिलेगी स्वीकृति :आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि जब तक चयनित लाभुकों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पायेगा, तब तक आवास आवंटन प्रपत्र की स्वीकृति नहीं मिल सकती है. विगत एक सप्ताह से जिले में भौतिक सत्यापन का कार्य हुआ है. कुछ जगहों पर कार्य तेजी से हो रहे हैं. परंतु कई ऐसे प्रखंड हैं, जहां इसके प्रति अधिकारी दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं.
स्वीकृति के बाद मिलेगी प्रथम किस्त की राशि : जानकारों की माने तो रजिस्ट्रेशन के बाद लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का प्रावधान है. आधिकारिक स्वीकृति के बाद लाभुकों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से प्रथम किस्त की राशि भेजी जा सकती है.
मापदंड के अनुसार भुगतान की जायेगी राशि
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत किस्त भुगतान प्रक्रिया में तब्दीली के साथ कुछ शर्तें भी लागू कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक आवास की स्वीकृति के साथ लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि बैंक खाते के माध्यम से भुगतान कर दी जायेगी. प्रथम किस्त की राशि से लाभुकों को आवास का प्लिंथ तक निर्माण पूरा कराना होगा.
द्वितीय किस्त की राशि से छत स्तर तक निर्माण कार्य पूरा कराना होगा. जबकि तृतीय किस्त की राशि इसी शर्त पर मिल पायेगी जब लाभुक आवास निर्माण पूर्ण कर लेंगे. मालूम हो कि पूर्व में लाभुकों के जन-धन योजना में पहले किस्त में 50 हजार की राशि भेजी जाती थी. जिससे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसे देखते हुए अब नियम में सुधार किया गया है.
महज 813 लाभार्थियों का हुआ है रजिस्ट्रेशन
निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रखंड स्तर के अधिकारियों को लाभुकों के घर-घर पहुंच जमीनी हकीकत परखते हुए रजिस्ट्रेशन करना है. यह कार्य प्रखंडों में कछुए की चाल से चल रही है. अब तक सबसे अधिक सदर प्रखंड में 203 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जा सका है. बताया जा रहा है कि
बछवाड़ा में 62, बखरी 21, बलिया 07, बरौनी 27, सदर प्रखंड 203, भगवानपुर 174, वीरपुर 46, चेरियाबरियारपुर 07, छौड़ाही 33, डंडारी 02, गढ़पुरा 03, खोदावंदपुर 18, मंसूरचक 30, मटिहानी 18, नावकोठी 05, साहेबपुरकमाल 22, शाम्हो 51 एवं तेघड़ा में 84 का रजिस्ट्रेशन किया जा सका है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन के प्रति हाकिम व कर्मी कितना सजग हैं.