बरौनी : गंगा नदी के किनारे दियारा क्षेत्र में सक्रिय बालू माफियाओं के ठिकाने पर पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मच गया है. एसडीओ श्रीनिशांत और डीएसपी बीके सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने बुधवार को शाम में तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या घाट पर गंगा नदी से बालू भरी एक नाव के साथ कुल बीस लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बालू लदा एक ट्रैक्टर को भी बरामद किया है. डीएसपी बी के सिंह ने बताया कि गंगा से सटे गांवों में बालू माफियाओं के कई गिरोह सक्रिय हैं. पुलिस को बालू के अवैध धंधे में संलिप्त दो गिरोहों के आपस में टकराने की सूचना मिली थी. इसी आलोक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस की टीम ने अयोध्या घाट पहुंची थी. गंगा नदी में नाव से अवैध बालू ला रहे कुल बीस लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में तेघड़ा थाने में कांड संख्या 354/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने बालू के अवैध धंधे में संलिप्त बछवाड़ा निवासी जनार्दन महतो, गोविंद महतो, अरविंद निषाद, हरेराम महतो, नीतीश कुमार, सूचित महतो, विभूतिपुर निवासी नितेश कुमार, अरुण कुमार, मोकामा निवासी धर्मेंद्र निषाद, मंडन ठाकुर, संजीत कुमार, अशोक राय, श्रीराय, हरेराम राय, जमींदार महतो, कृष्णा निषाद, संजय ठाकुर, दुखहरण राय, बौआ लाल, खुसरूपुर पटना निवासी विजय कुमार सहित कुल बीस लोगों को गिरफ्तार किया है. तेघड़ा थाने में पूछताछ करने के बाद सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया. इस अभियान में अनुमंडलाधिकारी श्रीनिशांत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, अंचलाधिकारी राजीव सिंह, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ ललन कुमार, तेघड़ा थाना के इंस्पेक्टर राम स्वारथ पासवान, बछवाड़ा के एसएचओ सुमित कुमार, फुलबड़िया के थानाध्यक्ष विवेक भारती सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के जवान शामिल थे. तेघड़ा पुलिस मामले की जांच- पड़ताल कर रही है.बालू माफियाओं के संदिग्ध ठिकाने पर पुलिस की कार्रवाई से दियारा क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.