लोहियानगर ओपी क्षेत्र के बाघी मोहल्ला में हुई घटना
Advertisement
ट्रैक्टर से कुचल कर छात्र की मौत, जाम की सड़क
लोहियानगर ओपी क्षेत्र के बाघी मोहल्ला में हुई घटना मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने जाम की सड़क बेगूसराय : लोहियानगर ओपी क्षेत्र के बाघी मोहल्ला में बुधवार की शाम एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने 14 वर्षीय छात्र को रौंद दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृत छात्र की पहचान तेघड़ा थाने के […]
मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने जाम की सड़क
बेगूसराय : लोहियानगर ओपी क्षेत्र के बाघी मोहल्ला में बुधवार की शाम एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने 14 वर्षीय छात्र को रौंद दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृत छात्र की पहचान तेघड़ा थाने के दनियालपुर निवासी राजेश कुमार गुप्ता के पुत्र अभिजीत कुमार के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि अभिजीत अपने माता-पिता के साथ बाघी में किराये के कमरे में रहकर पढ़ाई करता था. शाम में बाजार से घरेलू सामग्री खरीद कर साइकिल से घर लौट रहा था. तभी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. घटना की सूचना मिलते ही लोहियानगर ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.
जबकि चालक फरार हो गया. इस हादसे के बाद मृत छात्र के परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों ने बताया कि अभिजीत कुमार कॉलेजियट प्ल्स टू विद्यालय में नवम वर्ग का छात्र था. उसके पिता राजेश गुप्ता सीमेंट दुकान में मजदूरी करता है. घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने लगभग आधे घंटे तक रोड जाम कर प्रदर्शन भी किया. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement