दुस्साहस. महाजी नयाटोल भवानंद पथ पर अपरािधयों ने गोली मार कर की िकसान की हत्या
Advertisement
मटिहानी क्षेत्र में खूनी खेल, एक माह में छह की हत्या
दुस्साहस. महाजी नयाटोल भवानंद पथ पर अपरािधयों ने गोली मार कर की िकसान की हत्या आपसी प्रतिशोध में दिया जा रहा है घटना को अंजाम पुिलस कर रही है उमाकांत हत्या मामले की जांच बेगूसराय : मटिहानी का इलाका शुरू से ही अपराध व अपराधियों के लिए चर्चित रहा है. जितनी भी अब तक हत्या […]
आपसी प्रतिशोध में दिया जा रहा है घटना को अंजाम
पुिलस कर रही है उमाकांत हत्या मामले की जांच
बेगूसराय : मटिहानी का इलाका शुरू से ही अपराध व अपराधियों के लिए चर्चित रहा है. जितनी भी अब तक हत्या की घटनाएं हुई है उसमें अधिकांश घटनाओं का कारण आपसी प्रतिशोध ही उभर कर सामने आ रहा है. विगत दो माह के भीतर घात-प्रतिघात में लोगों की हो रही हत्याओं से लोग दहशत में हैं. लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि कब तक मटिहानी इलाका में खूनी खेल चलता रहेगा. हत्याओं के बाद एक-दूसरे को फंसने व फंसाने के खेल में विवाद बढ़ता जा रहा है. आठ अक्तूबर को दिनदहाड़े रामदीरी-दो के पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी. इस घटना में चार लोगों को नामजद किया गया था.
लेकिन अब तक महज शूटरों की गिरफ्तारी हो सकी है. इस घटना के 15 दिन बाद ही रामदीरी नकटी टोला निवासी रोशन सिंह की हत्या बदमाशों ने गोली मारकर दी. इस घटना के बाद लोगों में खलबली मच गयी थी. इस घटना में भी अब तक कार्रवाई नहीं होने से परिजनों के साथ-साथ आसपास के लोगों में आक्रोश है.
केस नंबर 1- 3 नवंबर 2017 को थाना क्षेत्र के सादीपुर निवासी निरंजन सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा देवी को अगवा कर मटिहानी थाना क्षेत्र में उसे जिंदा जला दिया गया. इस मामले में भी अब तक किसी प्रकार की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस के प्रति लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.
केस नंबर 2- 9 नवंबर को पसपुरा में मटिहानी थाना क्षेत्र के ललन सिंह के 32 वर्षीय पुत्र रोशन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. जबकि उसके साथी सुबोध कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. इस ..मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. अन्य अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
केस नंबर 3- 21 नवंबर को थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में 35 वर्षीय व्यक्ति को गोली मार कर घायल कर दिया गया. जिसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. इस घटना का भी अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.
केस नंबर 4- 25 नवंबर को मटिहानी के इलाके में पूर्व मुखिया बुच्चन सरदार की हत्या गोली मार कर दी गयी. इस घटना के बाद अभी भी लोगों में दहशत है. हालांकि बुच्चन सरदार का आपराधिक इतिहास रहा था.
केस नंबर 5- 6 दिसंबर को बदलपुरा निवासी कौशल किशोर सिंह के 32 वर्षीय पुत्र शांता कुमार की पीट-पीट कर हत्या अपराधियों के द्वारा आपसी प्रतिशोध में कर दी गयी.
केस नंबर 6- 13 दिसंबर को जेल से छूटकर घर जा रहे मटिहानी निवासी अशोक सिंह के पुत्र सुमित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
केस नंबर 7- 16 दिसंबर की सुबह रामदीरी रामनगर निवासी किसान उमाकांत सिंह को बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर मौत का घाट उतार दिया. लोगों का कहना है कि किसी भी घटना के बार पुलिस सक्रियता नहीं दिखाती है. यही कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement