17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमाकांत का अधूरा रह गया बेटी के हाथ पीले करने का सपना

बेगूसराय : अपराधियों की गोली का शिकार हुए रामदीरी रामनगर निवासी उमाकांत सिंह का न सिर्फ शव निकला, बल्कि बेटी के हाथ पीले करने के अरमानों की अरथी भी उठ गयी. उमाकांत अपनी बड़ी बेटी कंचन कुमारी की शादी करने की तैयारी कर रहे थे. दूल्हे की खोज में रिश्तेदारी की ओर कदम बढ़ाये थे. […]

बेगूसराय : अपराधियों की गोली का शिकार हुए रामदीरी रामनगर निवासी उमाकांत सिंह का न सिर्फ शव निकला, बल्कि बेटी के हाथ पीले करने के अरमानों की अरथी भी उठ गयी. उमाकांत अपनी बड़ी बेटी कंचन कुमारी की शादी करने की तैयारी कर रहे थे. दूल्हे की खोज में रिश्तेदारी की ओर कदम बढ़ाये थे. शनिवार की सुबह अचानक उनकी हत्या की खबर ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दी है. लोगों ने बताया कि उनकी न तो किसी से कोई दुश्मनी थी न किसी से कोई रंजिश .

बता दें कि अहले सुबह लोगों की नींद खुलते ही केवल यही सूचना मिल रही थी उमाकांत की किसी ने हत्या कर दी. जैसे-जैसे लोगों के कानों तक सूचना पहुंचती गयी , वैसे-वैसे लोग मृतक के घर पर पहुंचते रहे.

अंधाधुंध गोलियों की आवाज से लोगों की टूटी नींद :मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी महाजी टोला के भवानंदपुर रोड पर पूर्व से घात लगाने छह की संख्या में बदमाशों ने किसान उमाकांत को गोलियों से छलनी कर दिया. घटना उस वक्त हुई जब नित्य दिनों की तरह शनिवार की सुबह पांच बजे उमाकांत अपने घर से साइकिल से गोला दियारा जा रहा था. घटना को अंजाम देने के बाद दो बाइकों पर सवार होकर सभी बदमाश फरार हो गये. बताया जा रहा है कि शनिवार की घने की कुहासे व कड़ाके की ठंड के कारण लोग बिस्तर भी छोड़े नहीं थे. तभी अंधाधुंध गोलियों की आवाज सुन कर लोगों की नींद टूटी और घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. जमीन पर रक्तरंजित अवस्था में उमाकांत को देख लोगों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी.
रामदीरी-दो के मुखिया पर हत्या कराने का आरोप
घटनास्थल पर मृतक के पुत्र विक्रम कुमार ने पुलिस को बताया कि रामदीरी-दो के मुखिया अभय सिंह के इशारे पर मेरे पिता की हत्या की गयी. इधर, सूत्रों की माने तो इस हत्या का तार पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह हत्याकांड से जुड़ता जा रहा है. मुन्ना सिंह वर्तमान मुखिया अभय सिंह के पिता थे. मृतक उमाकांत सिंह मुन्ना सिंह हत्याकांड के आरोपित चुनचुन सिंह के चाचा है. चुनुचन के फरारी में उनके परिवार व पशुओं की देखभाल उमाकांत ही करता था. शायद, इसी रंजिश में हत्या कराने की आशंका जाहिर की जा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
प्रथम दृष्टया पूर्व रंजिश में हत्या होने का मामला सामने आ रहा है. टीम बनाकर इस घटना के खुलासे के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
आदित्य कुमार, एसपी, बेगूसराय
आरोप को बतायी साजिश
मेरे पिता मुन्ना सिंह हत्याकांड के मुकदमे को डैमेज करने व मानसिक दबाव बनाने के लिए साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. पुलिस की निष्पक्ष जांच में सच्चाई जरूर सामने आयेगी.
अभय कुमार, मुखिया, रामदीरी-दो पंचायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें