Advertisement
रेल-रोड जाम का शहर में दिखा असर
राज्यरानी एक्सप्रेस को लगभग 30 मिनटों तक रोक कर किया प्रदर्शन सुभाष चौक पर पहुंच कर एनएच को िकया जाम बेगूसराय : राज्यव्यापी आंदोलन के तहत जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को रेल व सड़क मार्ग को जाम कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का क्रांतिकारी जत्था जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार और वरीय नेता प्रदीप […]
राज्यरानी एक्सप्रेस को लगभग 30 मिनटों तक रोक कर किया प्रदर्शन
सुभाष चौक पर पहुंच कर एनएच को िकया जाम
बेगूसराय : राज्यव्यापी आंदोलन के तहत जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को रेल व सड़क मार्ग को जाम कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का क्रांतिकारी जत्था जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार और वरीय नेता प्रदीप कुमार के नेतृत्व में सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर पहुंचा. जहां राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को लगभग 30 मिनटों तक रोक कर प्रदर्शन किया.रेलवे के अधिकारियों ने समझा-बुझाकर ट्रेन को रवाना किया. ट्रेन रोकने से सैकड़ों यात्री हलकान दिखे. रेलवे स्टेशन पर आंदोलन करने के बाद कार्यकर्ता शहर के सुभाष चौक पर पहुंचे और एनएच को जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं.
टायर जलाकर सरकार की नीतियों का किया विरोध:जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एनएच 31 पर टायर जलाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना की. जाम के कारण पूरब में जहां खातोपुर तो पश्चिम में जुबली ढाबा तक एचएन-31 पर जाम ही जाम दिख रहा था. इससे राहगीरों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा . करीब दो घंटे तक आवागमन पूरी तरह से ठप था. सूचना पाकर प्रभारी एसपी सुधीर कुमार, नगर थानेदार सुनील कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों को जाम हटाने के लिए कहा. परंतु आंदोलनकारी उनकी बातों की एक न सुनी.
जाम के कारण यात्रियों व राहगीरों की बढ़ती परेशानियों को देखते हुए नगर थानेदार सुनील कुमार ने आंदोलनकारी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाने ले गये. गिरफ्तार होने वाले कार्यकर्ताओं में युवा शक्ति जिलाध्यक्ष अंजय कुमार, युवा परिषद अध्यक्ष समीर सिंह चौहान, डॉ जितेंद्र कुमार, नगर मंत्री प्रभात कुमार पिंटू, विजय कुमार, विजेंद्र कुमार, संजीत कुमार, धर्मराज कुमार सहित दो दर्जन कार्यकर्ता शामिल थे. इनकी गिरफ्तारी के बाद जाम को हटाया गया. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने में पीआर बांड भरवा कर कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया.
क्या कहते हैं सक्रिय कार्यकर्ता
सूबे में अपराध बढ़ रहा है. महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं. ऐसे मुद्दों पर आंदोलन जारी रहेगा. समान काम के लिए समान वेतन को लेकर संघर्षरत कर्मियों के समर्थन में पार्टी सदैव तत्पर रहेगी.
अंजय कुमार, जिलाध्यक्ष, युवा शक्ति, बेगूसराय
स्वास्थ्य सेवा बदतर है. अस्पतालों में दवा के बजाय मरीजों को दर्द मिल रहा है. बालू गिट्टी और मिट्टी के नाम पर बेवजह छोटे-छोटे दुकानदारों व आम आदमी को परेशान किया जा रहा है. जो अनुचित है.
समीर चौहान, अध्यक्ष, जनाधिकार छात्र युवा परिषद, बेगूसराय
सूबे में शिक्षा व्यवस्था बेपटरी हो गयी है. संविदा पर बहाल विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को शोषण हो रहा है. बिहार सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. इसका िवरोध हमारा संगठन करता रहा है.
जितेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष, जनाधिकार पार्टी, बेगूसराय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement