17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्षिप्त ने पत्नी को टैंकर के नीचे धकेला, गयी जान

लखिमनियां रेलवे स्टेशन चौक के समीप हुई घटना बलिया : थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित लखिमनियां रेलवे स्टेशन चौक के समीप बुधवार को एक विक्षिप्त पति ने अपनी पत्नी को टैंकर के नीचे धक्का दे दिया. जिसके कारण टैंकर से कुचल कर महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत महिला की पहचान […]

लखिमनियां रेलवे स्टेशन चौक के समीप हुई घटना
बलिया : थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित लखिमनियां रेलवे स्टेशन चौक के समीप बुधवार को एक विक्षिप्त पति ने अपनी पत्नी को टैंकर के नीचे धक्का दे दिया. जिसके कारण टैंकर से कुचल कर महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृत महिला की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा निवासी झमिल साह की 50 वर्षीया पत्नी हीरा देवी के रूप में की गयी.
बताया जाता है कि हीरा देवी अपने पति झमिल साह को इलाज के लिए बेगूसराय लेकर जा रही थी. रास्ते में बलिया बस स्टैंड में गाड़ी पकड़ उन्हें बेगूसराय जाना था. पति जाने के लिए तैयार नहीं था. उक्त महिला ने उसे पकड़ कर गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया .
इसी क्रम में झमिल साह ने उसे धक्का दे दिया. जिससे महिला का संतुलन बिगड़ गया और उक्त महिला टैंकर के नीचे जा गिरी. टैंकर की चपेट में आने से महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. वहीं विक्षिप्त पति को कब्जे में लेकर परिजनों को सौंप दिया गया.
परिजन उसे इलाज के लिए बेगूसराय ले गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया एवं विक्षिप्त झमिल साह को परिजनों के हवाले कर दिया गया. जिसे परिजन इलाज के लिए बेगूसराय ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें