भगवानपुर : गुरुवार की देर शाम थाना क्षेत्र के औगान गांव में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी, जबकि बाइक चालक युवक बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने रात्रि में थाने को घेर कर हंगामा किया. घायल युवक थाना क्षेत्र के मेहदौली निवासी मनीष कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है,
जिसमें उन्होंने कहा कि देर शाम मैं अपनी भाभी सरिता देवी पति मनोज महतो को बाइक से तेघड़ा थाना क्षेत्र के आलापुर स्थित उसके मायके से विदा कराकर मेहदौली स्थित अपने घर आ रहा था. तभी औगान गांव स्थित काली स्थान के समीप भगवानपुर पीपरा पथ पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर से मेरी भाभी सरिता देवी बाइक से गिर गयी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे में वह घायल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.
वहीं घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने आक्रोशित हो थाने को घेर कर हंगामा किया एवं भगवानपुर-पिपरा पथ को जाम कर दिया. थानाध्यक्ष रितेश कुमार रतन ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया.