23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा खिलाने वाले गिरोह का शिकार हुआ युवक

बेगूसराय : नशा खिलाने वाले गिरोह के सदस्यों ने एक युवक से 20 हजार रुपये नकद उड़ा ली गयी. घटना तिनसुकिया से खुलने वाली अप ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में हुई. बेहोशी की हालत में ट्रेन के जेनरल डिब्बे में बैठे युवक को यात्रियों की मदद से बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर उतारा गया.बेहोशी की हालत में […]

बेगूसराय : नशा खिलाने वाले गिरोह के सदस्यों ने एक युवक से 20 हजार रुपये नकद उड़ा ली गयी. घटना तिनसुकिया से खुलने वाली अप ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में हुई. बेहोशी की हालत में ट्रेन के जेनरल डिब्बे में बैठे युवक को यात्रियों की मदद से बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर उतारा गया.बेहोशी की हालत में ही युवक करीब एक घंटा तक एसएम कार्यालय के आगे पड़ा रहा. युवक की पहचान छपरा जिला के योगेंद्र शर्मा के रूप में की गयी है. युवक तिनसुकिया में रहकर लोहा का कारोबार करता है.

एक शादी समारोह में शामिल होने वह तिनसुकिया से भागलपुर जा रहा था. इसी क्रम में नशा खिलाने वाले गिरोह का शिकार हो गया. होश आने पर युवक ने बताया कि तिनसुकिया से चलने के बाद सुबह सात बजे रोटी-सब्जी खायी थी.जब थोड़ा होश आया तो खुद को बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर पाया.उसने बताया कि शादी समारोह में शामिल होने के लिए 20 हजार रुपये,एटीएम कार्ड एवं एक बड़ा बैग में नये-पुराने कपड़े लेकर चला था,जिसे गिरोह के सदस्यों ने लूट लिया. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक का इलाज कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें