खोदावंदपुर : शराब के व्यवसाय में संलिप्त एवं शराब सचेत हो जाएं. पकड़े जाने पर बख्शे नहीं जायेंगे. उक्त बातें थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने सोमवार को खोदावंदपुर थाना परिसर में आयोजित जनप्रतिनिधि मिलन कार्यक्रम व शांति समिति की बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना देनेवाले का नाम व पता गुप्त रखा जायेगा. बैठक में सड़क दुर्घटना में वृद्धि, छोटी-छोटी बातों पर रोड जाम को रोकने तथा विधि व्यवस्था में नियंत्रण में प्रशासन को सहयोग करने की अपील जनप्रतिनिधियों से की गयी.
बैठक में आगामी 23 नवंबर को प्रखंड के किसान उच्च विद्यालय ताराबरियारपुर स्थित श्री राम जानकी विवाह महोत्सव की तैयारी व सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गयी. मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने नये थानाध्यक्ष व कर्मियों के बीच एक-दूसरे से परिचय किया. मौके पर जिला पर्षद के उपाध्यक्ष मो सुभान, उपप्रमुख नेतराम यादव, नवनिर्वाचित व्यापार मंडल अध्यक्ष अवनीश कुमार वर्मा, मेघौल मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, सरपंच उषा कुमारी,
लक्ष्मी यादव, पूर्व प्रमुख नसीम अख्तर, पूर्व मुखिया टिंकू राय, नरेश पासवान, रामपदार्थ महतो, पूर्व उपप्रमुख मो गुफरान कमर, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंकर यादव, गोपाल कुमार, भाकपा नेता जागेश्वर राय, कृष्ण नारायण सिंह, माकपा नेता शिवाकांत सिंह, माले नेता अवधेश कुमार सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि, समाजसेवी मौजूद थे.