21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लास्टिक मुक्त अभियान की हुई शुरुआत

बेगूसराय : मुंगेर व भागलपुर के डीआईजी विकास वैभव ने कहा है कि अगर स्वच्छ व स्वस्थ बेगूसराय के सपने को साकार करना हो तो पॉलीथिन को त्याग कर झोला को अपनाना होगा. वे गुरुवार को नगर के ट्रैफिक चौक पर नगर निगम की ओर से पॉलीथिन त्यागो झोला अपनाओ अभियान का शुभारंभ कर रहे […]

बेगूसराय : मुंगेर व भागलपुर के डीआईजी विकास वैभव ने कहा है कि अगर स्वच्छ व स्वस्थ बेगूसराय के सपने को साकार करना हो तो पॉलीथिन को त्याग कर झोला को अपनाना होगा. वे गुरुवार को नगर के ट्रैफिक चौक पर नगर निगम की ओर से पॉलीथिन त्यागो झोला अपनाओ अभियान का शुभारंभ कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने विभिन्न संस्थानों द्वारा उपलब्ध कराये गये झोला का वितरण किया. उन्होंने कहा कि 20 साल पहले जब लोग सब्जी व सामान खरीदने के लिए घर से निकलते थे

तो झोला लेकर निकलते थे. लेकिन बाद में सुविधा परस्त होकर पॉलीथिन अपना लिए जो कैंसर रोग का वाहक है. उन्होंने कहा कि हम अगर अपने व्यवहार में परिवर्तन कर लें तो पॉलीथिन स्वत: बाजार से बाहर हो जायेगा. नगर निगम की इस योजना की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पॉलीथिन का उपयोग मीठा जहर के समान है. स्वस्थ रहने के लिए पॉलीथिन त्यागना जरूरी है. उन्होंने कहा कि पॉलीथिन के उपयोग के बाद उसे नष्ट करना मुश्किल है.यही कारण है कि इससे नाला जाम होता है.स्वच्छता के लिए भी पॉलीथिन को त्यागना जरूरी है.उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा दिया जा रहा झोला प्रतीकात्मक है.

कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रभाकर कुमार ने कहा कि पॉलीथिन को मिट्टी के अंदर गाड़ भी दिया जाये तब भी पांच सौ वर्षों तक नष्ट नहीं होगा.उन्होंने कहा कि 40 माइक्रोन से कम थिकनेस का पॉलीथिन स्वास्थ्य के लिए घातक है. खान-पान की वस्तुओं को इससे दूर रखना चाहिए. नगर निगम के अपर नगर आयुक्त राजकिशोर लाल ने कहा कि बेगूसराय नगर निगम ने इसके उपयोग को दंडनीय माना है. 30 नवंबर तक पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इसके बाद प्रावधान के मुताबिक दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने निगम के पॉलीथिन मुक्त अभियान में सहयोग की अपील की. इस अवसर पर डीआईजी को बुक्के देकर डीटीओ राजीव कुमार श्रीवास्तव ने स्वागत किया.

मौके पर उप महापौर राजीव रंजन, एएसपी मिथिलेश कुमार, एसडीओ जनार्दन कुमार, पार्षद पूनम देवी, सुनीता पायल, सिटी मैनेजर प्रकाश कुमार, पार्षद हेमंत कुमार पिंकू, गौतम राम, इफ्तारुर रहमान आदि उपस्थित थे. एक तरफ उपस्थित लोगों ने थैले का वितरण किया वहीं कई दुकानों से पॉलीथिन जब्त भी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें