Advertisement
आस्था के कुंभ में लाखों ने किया…
भक्तिमय बना रहा सिमरिया धाम, भीड़ पर रही ड्रोन कैमरे की नजर 12 घंटे तक इंतजार कर श्रद्धालुओं ने लिया शाही स्नान में भाग कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं ने लगायी गंगा में डुबकी विपिन राज बरौनी (नगर) : सिमरिया तुलार्क महाकुंभ के तीसरे शाही स्नान पर सिमरिया गंगा धाम में मानों आस्था का जनसैलाब […]
भक्तिमय बना रहा सिमरिया धाम, भीड़ पर रही ड्रोन कैमरे की नजर
12 घंटे तक इंतजार कर श्रद्धालुओं ने लिया शाही स्नान में भाग
कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं ने लगायी गंगा में डुबकी
विपिन राज
बरौनी (नगर) : सिमरिया तुलार्क महाकुंभ के तीसरे शाही स्नान पर सिमरिया गंगा धाम में मानों आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा हो. मंगलवार की शाम से ही जिला सहित राज्य के विभिन्न जिलों से श्रद्धालुओं का आना जो शुरू हुआ वह बुधवार की देर शाम तक जारी रहा.
12 घंटे से अधिक समय तक इंतजार कर श्रद्धालुओं ने तुलार्क महाकुंभ के अंतिम शाही स्नान में भाग लेकर गंगा में डुबकी लगायी. सिमरिया घाम के पुरोहितों के अनुसार सिर्फ महाकुंभ में स्नान के अवसर पर लगभग बीस लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं का गंगा में डुबकी लगाना, ऐतिहासिक है. इस अवसर पर प्रशासकीय प्रबंधन और सूझ-बूझ के कारण लोगों की भीड़ और हजारों वाहनों के बावजूद जीरोमाइल से लेकर हथिदह तक आने-जाने में कोई विशेष परेशानी नहीं हुई.
रेल व सड़क मार्ग से पहुंचे श्रद्धालु
सिमरिया धाम स्थित गंगा में डुबकी लगाने के लिए बेगूसराय के अलावा राज्य के समस्तीपुर, दरभंगा,मधुबनी, सीतामढ़ी, खगड़िया, शेखपुरा समेत अन्य जिलों से लोग रेल व सड़क मार्ग से पहुंचे. राजेंद्र पुल तक बेगूसराय-मोकामा डीएमयु का परिचालन नहीं होने से सिमरिया गंगा धाम पहुंचने में लोगों को काफी दिक्कत हुई. नतीजा यह हुआ कि बड़ी संख्या में लोग जीरोमाइल व हथिदह से पैदल चलकर ही सिमरिया गंगा घाट पहुंच रहे थे. मंगलवार की देर शाम से ही सिमरिया धाम का संपूर्ण इलाका श्रद्धालुओं से पट गया था.
घाट पर सर्वत्र पसरा था कूड़ा-कचरा:कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सिमरिया गंगा घाट में सर्वत्र गंदगी का अंबार लगा हुआ था. मुंडन के बाल, दातुन, कूड़ा-कचरा एवं मल मूत्र के दुर्गंध से श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. घाट पर सफाई व्यवस्था बिल्कुल नगण्य थी. इससे लोगों में काफी नाराजगी देखी गयी. वहीं फिसलन के कारण घाट खतरनाक दिख रहे थे. कई महिला-पुरुष श्रद्धालु नहाने के लिए जाते समय फिसलन से गिरकर चोटिल हुए.
सिमरिया में दुकानदारों की रही चांदी, जमकर की मुनाफाखोरी:सिमरिया गंगा धाम में आनेवाले श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी भी की. इस मौके पर लोगों ने प्रसाद के रूप में चूरा, इलायची दाना, सिंदूर, चूड़ी, बच्चों के लिए खिलौना खरीदकर घर ले गये. गंगा घाट स्थित विभिन्न होटलों में भी भीड़ लगी रही. स्नान के बाद भोजन करने के लिए विभिन्न होटलों में लोग घंटों इंतजार करते देखे गये. दुकानदारों ने मूल्य तालिका नहीं रहने के कारण जमकर मुनाफाखोरी की. डेयरी के प्रोडक्ट सहित पानी तक की बोतलें महंगे दर पर खरीदने को लोग विवश थे.
सिमरिया गंगाघाट में होने वाली भीड़ को लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. गंगा घाट में जिला प्रशासन द्वारा जहां सभी 26 स्नान घाटों की बैरिकेड़िग की गयी थी. वहीं प्रशिक्षित गोताखोरों व एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया था. ड्रोन कैमरे से पूरे मेले क्षेत्र पर निगरानी रखी जा रहा थी.
इसके अलावा पुलिस बल भारी संख्या में तैनात थी. सुबह से लेकर देर शाम तक विगत दो दिनों से प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा कड़ी चौकसी बरती गयी थी. देर शाम तक सिमरिया में स्नान करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही.
इस अवसर पर श्रद्धालुओं के आने-जाने की अलग-अलग रास्तों का निर्धारण किया गया था. हालांकि बाद में लोगों की भीड़ के कारण यह फार्मूला फेल कर गया और श्रद्धालु एक ही रास्ते से आ-जा रहे थे. वहीं किसी प्रकार के वाहनों का प्रवेश नहीं कर देने का जिला प्रशासन का दावा हवा हवाई निकला. मोटरसाइकिल सहित अन्य वाहन मेला क्षेत्र में धड़ल्ले से दौड़ते दिखे. जबकि पास निर्गत होने के बावजूद पत्रकारों तक को गाड़ी सहित प्रवेश नहीं करने दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement