Advertisement
पिटाई के विरोध में कार्य बहिष्कार
घंटों बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन अधिकारियों के आश्वासन पर शांत हुए कर्मी गढ़हारा : पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल की गढ़हारा-बरौनी रेलखंड पर बीती देर शाम ड्यूटी के दौरान गढ़हारा में मालगाड़ी के गार्ड अभिकांत कुमार के कोच में जबरन घुस कर दो की संख्या में नकाबपोश अज्ञात अपराधियों द्वारा पिस्तौल की बट […]
घंटों बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन
अधिकारियों के आश्वासन पर शांत हुए कर्मी
गढ़हारा : पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल की गढ़हारा-बरौनी रेलखंड पर बीती देर शाम ड्यूटी के दौरान गढ़हारा में मालगाड़ी के गार्ड अभिकांत कुमार के कोच में जबरन घुस कर दो की संख्या में नकाबपोश अज्ञात अपराधियों द्वारा पिस्तौल की बट सिर फोड़ कर जानलेवा हमला का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
इस घटना को लेकर गार्ड काउंसिल एवं लोको पायलट एसोसिएशन समेत अन्य कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है. उक्त घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों गार्ड,लोको पायलट एवं इसीआरकेयू मंडल अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव, केंद्रीय उपाध्यक्ष एनके मेहता समेत अन्य रेल कर्मचारियों उपमंडलीय रेलवे अस्पताल गढ़हारा पहुंच कर घायल गार्ड से मिल कर स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर एवं घटना के विरोध में रेल प्रशासन के खिलाफ रेलवे अस्पताल से नारेबाजी करते हुए बरौनी जंक्शन पर एसएस कार्यालय के समक्ष काम का बहिष्कार कर धरना पर बैठ गये. इस दौरान सवारी गाड़ी समेत कई एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन घंटों बाधित रही. परिचालन बाधित होने से रेल प्रशासन एवं स्थानीय रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया. स्थानीय रेल अधिकारियों ने इसकी सूचना मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर को दी .
डीआरएम के टेलीफोनिक आश्वासन एवं जीआरपी डीएसपी अंजनी कुमार झा की पहल पर कर्मी शांत हुए. और काम पर लौट गये. इसके बाद डीएसपी उपमंडलीय अस्पताल पहुंच कर पीड़ित गार्ड से मुलाकात कर हालचाल जाना. मौके पर दर्जनों गार्ड, लोको पायलट, यूनियन पदाधिकारी एवं अन्य विभागों के रेल कर्मचारियों ने सामूहिक हस्ताक्षर कर सुरक्षा एवं संरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करने व प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन डीएसपी श्री झा को सौंपा. डीएसपी ने कर्मियों के तेवर देखते हुए पीड़ित गार्ड के फर्द बयान पर बरौनी जीआरपी आलोक प्रताप सिंह को मामला दर्ज करने का आदेश दिया.
उन्होंने रेलकर्मियों की सुरक्षा को लेकर शाम से सुबह तक लगातार पेट्रोलिंग करने का आदेश दिया. मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक बरौनी सुभाषचंद्र, एसएस विमलेश साहा, जीआरपी थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह अन्य रेलकर्मी मौजूद थे.वहीं रविवार को सोनपुर मंडल के परिचालन अधिकारी रूपेश कुमार ने भी अस्पताल पहुंच कर इलाज करा रहे जख्मी गार्ड से मिल कर स्वास्थ्य की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement