पशु क्रूरता मामले में वाहनों के चालक समेत तीन हिरासत में
Advertisement
मवेशी जब्ती मामले में चार पर नामजद प्राथमिकी
पशु क्रूरता मामले में वाहनों के चालक समेत तीन हिरासत में बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया चौरास्ते से शुक्रवार की देर शाम दो वाहनों पर लदे मवेशियों को बजरंग दल के सदस्यों व ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस द्वारा जब्त किये जाने का मामला तूल पकड़ता नजर आने लगा है. पशु व्यवसायी शारदा यादव […]
बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया चौरास्ते से शुक्रवार की देर शाम दो वाहनों पर लदे मवेशियों को बजरंग दल के सदस्यों व ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस द्वारा जब्त किये जाने का मामला तूल पकड़ता नजर आने लगा है. पशु व्यवसायी शारदा यादव ने बिहिया थाने में चार नामजद समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट करने व चालक तथा व्यवसायी से 51 हजार रुपये छीनने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में जवईनिया निवासी मुकेश पांडेय, बिहिया निवासी लालू पांडेय उर्फ आशुतोष पांडेय, बिलौटी निवासी पंडित तिवारी व बिहिया के धरहरा गांव निवासी अजीत मिश्रा समेत लगभग 25 से 30 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.
वहीं वाहनों में क्षमता से अधिक पशु ले जाये जाने को लेकर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने ट्रक के चालक सिमरी थाना क्षेत्र के गंगौली निवासी राजू कुमार गोड़, पिकअप के चालक छपरा के मुफस्सिल थाना अंतर्गत लवकुशपुर गांव के प्रह्लाद शर्मा और ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के सपही निवासी व पशु व्यवसायी श्रीभगवान यादव को हिरासत में लिया है.
मालूम हो कि गत शुक्रवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा आरा-बक्सर एनएच 84 स्थित बिहिया चौरास्ते पर ट्रक व पिकअप वाहन पर लादकर भारी मात्रा में ले जाये जा रहे मवेशियों को वाहन समेत पकड़ लिया था, जिसको लेकर देर शाम तक भारी हंगामा मचा रहा. मामले को लेकर लगभग आधे घंटे तक हाईवे भी जाम रहा था. बाद में पुलिस ने पहुंचकर वाहन समेत मवेशियों को जब्त करते हुए थाने लेकर आयी थी. थानाध्यक्ष विमलेश पासवान ने बताया कि जब्त किये गये पशुओं को आरा के गांगी स्थित गौशाला में भेजते हुए दर्ज की गयी प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement