भक्ति. छठ गीतों से गुंजायमान हो रहा पूरा इलाका, भक्ति में डूबे लोग,खरना की हो रही तैयारी
Advertisement
मारबो रे सुगबा धनुष से गूंजा …
भक्ति. छठ गीतों से गुंजायमान हो रहा पूरा इलाका, भक्ति में डूबे लोग,खरना की हो रही तैयारी बेगूसराय : आस्था का महापर्व छठ व्रत का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार को नहाय खाय के साथ ही शुरू हो गया. चारों ओर बज रहे छठ पर्व के गीतों से वातावरण गुंजायमान हो रहा है. व्रती काफी सावधानी […]
बेगूसराय : आस्था का महापर्व छठ व्रत का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार को नहाय खाय के साथ ही शुरू हो गया. चारों ओर बज रहे छठ पर्व के गीतों से वातावरण गुंजायमान हो रहा है. व्रती काफी सावधानी पूर्वक पर्व से संबंधित सामग्री को व्यवस्थित करने में व्यस्त हो चुके हैं. वहीं ग्रामीण स्तर पर जन सहयोग से पोखर व तालाबों की साफ-सफाई व उसमें पानी भराई का काम शुरू हो चुका है, जबकि उत्साही युवकों के द्वारा सड़कों व गलियों की साफ-सफाई व उसमें पानी भराई का भी काम शुरू किया जा चुका है.
वहीं दूसरी ओर शहर के सभी पोखरों की सफाई कर उसमें प्रकाश की समुचित व्यवस्था कर दी गयी है. शहर के बड़ी पोखर में छठ व्रतियों की भीड़ को लेकर चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी गयी है. इसके अलावा गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया है. निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, उप मेयर राजीव रंजन लगातार शहर के सभी पोखरों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. सफाई कर्मियों की पूरी टीम साफ-सफाई कार्य में जुटे हैं. वहीं जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकसी बरते हुए है .
उगो हो सूरज देव अर्घ के बेर ,मारबो रे सुगबा धनुष से जैसे गीतों से पूरा इलाका गुंजायमान हो रहा: बस स्टैंड हो या अन्य जगहों से खुलने वाले वाहन सभी जगह छठ के गीत बजाये जा रहे हैं. जिसे सुन कर लोग भाव विभोर हो रहे हैं. वहीं घरों में महिलाओं के द्वारा गाये जा रहे छठ गीत से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है.
सिमरिया गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगायी डुबकी :जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंच कर सिमरिया गंगा घाट पर अहले सुबह से लेकर देर शाम तक हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगायी.श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को लेकर जीरोमाइल से लेकर सिमरिया गंगा घाट तक मेले जैसा नजारा दिखायी पड़ रहा है. भीड़ को देखते हुए गंगा घाटों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे. इसके अलावा मटिहानी गंगा घाट, शाम्हो गंगा घाट, सिहमा गंगा घाट, बछवाड़ा गंगा घाट, साहेबपुरकमाल गंगा घाट के अलावा अन्य नदियों व तालाबों में भी लोगों ने स्नान किया.
खरना को लेकर दूध की व्यवस्था में जुटे व्रती:महापर्व छठ में खरना का अहम स्थान है. खरना के दिन छठ व्रती पूरे दिन उपवास पर रह कर शाम में दूध व चावल की बनी खीर से खरना करते हैं. जिसके बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया जाता है. खरना में दूध जुटाने में छठ व्रती लगे हुए हैं . हालांकि बरौनी डेयरी व गंगा डेयरी के द्वारा छठ व्रतियों को दूध उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है. जगह-जगह इन डेयरियों के द्वारा स्टॉल लगाये गये हैं. जहां खरना के लिए लोग दूध की खरीदारी करेंगे.
फलों से पटा बाजार, जमकर हो रही है खरीदारी
महापर्व छठ शुरू होते ही पूरा बाजार फलों एवं पूजा में प्रयोग में लाये जाने वाले सामान से पट गया है. जहां जम कर खरीदारी हो रही है. शहर के कचहरी रोड, मेन रोड, विष्णुपुर रोड, पावर हाउस रोड, चट्टी रोड, रतनपुर रोड समेत अन्य बाजारों में सेव, ईख, नारियल, नारंगी, नींबू, मूली, पानी फल, सुथनी, अमरूद , केला समेत अन्य फलों की खरीदारी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement