बलिया : छठ महापर्व को लेकर साईं युवा क्लब बलिया के द्वारा विजय तांती की अध्यक्षता में सोमवार की शाम में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में स्टेशन रोड धर्मशाला पोखर में धूमधाम से आयोजित होने वाले छठ महापर्व को मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. छठ के अवसर पर साईं युवा क्लब के द्वारा उक्त पोखर पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है.
बैठक में बलिया नगर पंचायत के उपरटोला के शर्मा टोला, रजक टोला, भगवती स्थान, सैदनचक, मिल्कीचक, मथुरापुर वार्ड एक सहित कइ टोलों के छठ करने वाले लोग शामिल हुए. इस मौके पर प्रो के राज ने बताया कि इस वर्ष भी छठ पर्व को लेकर भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है. ज्ञात हो कि साईं युवा क्लब के द्वारा पोखर पर भगवान भास्कर की भव्य प्रतिमा बनाया जाता है.
पंडाल, आकर्षक सजावट के साथ रंगा-रंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है. छठ व्रतियों के स्वागत के लिए स्टेशन चौक पर भव्य तोरण द्वार का निर्माण कराया गया है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बैठक में कन्हैया कुमार, मनोज तांती, नवीन देव कुमार, पप्पु शर्मा, हरेराम शर्मा, गणेश रजक, कृष्णनंदन शर्मा, बिट्टू कुमार, दीपक कुमार, प्राण कुमार, चिंटू कुमार, अविनाश कुमार, संतोष आिद थे.