छह महापर्व की तैयारी पूरी,नहाय-खाय आज
Advertisement
50 से 60 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बिका कद्दू
छह महापर्व की तैयारी पूरी,नहाय-खाय आज बाजारों में जमकर हुई कद्दू की खरीदारी बेगूसराय : चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर सोमवार को बाजारों में भीड़ देखी गयी. इस मौके पर नहाय-खाय को लेकर कद्दू की जमकर बिक्री हुई. 50 से 60 रुपये प्रति पीस के हिसाब से छठ व्रती कद्दू […]
बाजारों में जमकर हुई कद्दू की खरीदारी
बेगूसराय : चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर सोमवार को बाजारों में भीड़ देखी गयी. इस मौके पर नहाय-खाय को लेकर कद्दू की जमकर बिक्री हुई. 50 से 60 रुपये प्रति पीस के हिसाब से छठ व्रती कद्दू खरीद कर घर ले गये. वहीं दूसरी ओर महापर्व को लेकर पूरा बाजार फलों से पट गया है. नारियल, सेव, संतरा, केला, ईख समेत अन्य फलों की दुकानों को सजाया गया है. जहां लोगों के द्वारा खरीदारी की जा रही है. इधर खरना में दूध उपलब्ध कराने के लिए बरौनी डेयरी एवं सुधा डेयरी के द्वारा अलग-अलग जगहों पर स्टॉल लगाने की व्यवस्था की गयी है. ताकि छठ पूजन करने वाले व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
गढ़हारा प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय बारो समेत आसपास के बाजारों में सेव, केला,संतरा, ईख, सिंघारा, नारियल एवं नींबू समेत अन्य फलों से पटा रहा. इसको लेकर बारो बाजार लोगों की चहल-पहल से गुलजार रही. पर्व में उपयोग होने वाले सुप एवं दउरा की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ देखी गयी. लोगों की भीड़ का आलम यह था कि सूप अस्सी से एक सौ रुपये तक बिक्री हुई.
वही दूसरी ओर 24 अक्तूबर को चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय खाय के शुरू होने को लेकर कद्दू से बाजार पटा रहा. नहाय खाय के पूर्व संध्या पर कद्दू की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ जगह-जगह देखी गयी. जबकि खरना को लेकर सुधा डेयरी के दुकानों पर दूध बुकिंग कराने के लिए काउंटर पर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली.
गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ : बछवाड़ा . झमटिया गंगा धाम में सोमवार की सुबह से गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. छठ पर्व को लेकर बछवाड़ा के झमटिया गंगा धाम घाट पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवार की अहले सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने झमटिया घाट पर गंगा स्नान कर पूजा पाठ किया और गंगा जल लेकर अपने-अपने घर के लिए प्रस्थान किया. यहां दरभंगा, मधुबनी,
समस्तीपुर समेत इलाके के सैकड़ों लोग प्रतिदिन गंगा स्नान के लिए आते हैं. सोमवार को मिथिलांचल इलाके से जो भी ट्रेन बछवाड़ा जंक्शन पर रुकी. सभी में श्रद्धालुओं की भीड़ खचाखच भरी रही. बछवाड़ा जंक्शन से लेकर झमटिया घाट तक दिन भर मेले सा नजारा बना रहा. एनएच 28 के दोनों किनारे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement