18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरा स्थान लाकर नीलम ने बढ़ाया मान

बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय में प्रतिभा की कमी नहीं है. यहां के छात्र-छात्रओं ने शिक्षा, खेल समेत अन्य विधाओं में राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सफलता का परचम लहरा कर जिले का गौरव बढ़ाया है. इसी कड़ी में बुधवार को इंटर कला की परीक्षा में एमआरडी कॉलेज की छात्र नीलम टॉप टेन में दूसरे […]

बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय में प्रतिभा की कमी नहीं है. यहां के छात्र-छात्रओं ने शिक्षा, खेल समेत अन्य विधाओं में राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सफलता का परचम लहरा कर जिले का गौरव बढ़ाया है.

इसी कड़ी में बुधवार को इंटर कला की परीक्षा में एमआरडी कॉलेज की छात्र नीलम टॉप टेन में दूसरे स्थान पर जगह बना कर दूसरे छात्र-छात्रओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बनी है. जैसे ही परीक्षा परिणाम इंटरनेट पर प्रकाशित हुआ और लोगों को मालूम हुआ कि इस बार भी जिले की बेटियों ने सफलता का परचम लहराया है, तो लोग खुशी से झूम उठे. अति सामान्य परिवार में शिक्षा के प्रति समर्पणता का भाव दिखा कर राज्य में अपना स्थान बनानेवाली नीलम कहती है कि इस सफलता के पीछे माता-पिता का प्यार, गुरुजनों का आशीर्वाद एवं कठिन मेहनत है.

इसकी बदौलत आज मुङो सफलता मिली है. नीलम कहती है कि अगर कोई भी छात्र-छात्रा लगन और लक्ष्य के साथ आगे बढ़ें, तो मंजिल मिलना आसान हो जाता है. परीक्षा परिणाम आने के बाद नीलम के घर मेले जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया. चारों तरफ से लोग पहुंच कर नीलम एवं उसके माता-पिता का मुंह मीठा करा रहे थे. पूरे गांव के लोगों को नीलम जैसी बेटी पर गर्व है.

ज्ञात हो कि वर्ष 2009 से ही जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राएं राज्य में टॉप टेन में अपनी जगह बना रही हैं. इससे जिले के लोग गौरव महसूस करते हैं. वर्ष 2009 में विज्ञान में एमआरजेडी कॉलेज की दीक्षा कुमारी प्रथम, सतींद्र कुमार द्वितीय, कला में अरविंद पांडेय ने दशम स्थान प्राप्त किया था.

इसी तरह वर्ष 2010 में इसी कॉलेज के विवेक रंजन विज्ञान में छठे स्थान पर, रिचा कुमारी दशम स्थान पर रही. वर्ष 2011 में इसी कॉलेज के शुभम शांडिल्य विज्ञान में दूसरे स्थान पर, प्रभाकर कुमार छठे स्थान पर, कला में मोमिना मुमताज सप्तम स्थान पर, मिंटू कुमारी 11वें स्थान पर रही. इसी तरह वर्ष 2012 में इसी कॉलेज के विज्ञान में पीयूष कुमार प्रथम, रामप्रवेश कुमार द्वितीय, इला कुमारी तृतीय, कुमार गौरव षष्ठम, कुमार सौरभ सप्तम स्थान पर रहे थे.

वर्ष 2013 में विज्ञान में रौशन कुमार दूसरे स्थान पर, शिल्पी कुमारी आठवें स्थान पर, राजन कुमार नवम स्थान पर रहे. इसी तरह इसी कॉलेज में वाणिज्य में नेहा भारती अष्टम स्थान पर राज्य में रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें