बेगूसराय : सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने, अभद्र टिप्पणी करने वाले जेल भेजे जायेंगे. फेसबुक, वॉट्सअप, ट्विटर सहित अन्य सोशल साइट्स पर पुलिस की पैनी निगाह है. इसको लेकर सर्विलांस टीम के साथ तकनीकी तौर पर सक्षम पुलिस अवर निरीक्षक भी लगाये गये हैं. फर्जी आइडी बनाने वालों तक भी पहुंचने का तरीका ढूंढ़ निकाला गया है. जल्द ही पुलिस टीमें कड़ी कार्रवाई करेंगी. इनको कुछ अहम सुराग भी मिले है. पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि जिले में कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर माहौल बिगाड़ने की अक्सर कोशिश करते हैं. इनको लेकर उच्चाधिकारियों से निर्देश मिल चुके हैं.
इन पर शिकंजा कसा जायेगा. इसके लिए जिले की सर्विलांस टीम के साथ ही तेज तर्रार तकनीकी जानकारी वाले दारोगा को लगाया गया है. यह अपने काम में जुट गये हैं. सोशल मीडिया के तकनीकी जानकारों की मदद लेकर यह अफवाह फैलाने वालों पर नकेल डालेंगे. इनको चिह्नित कर गिरफ्तार किया जायेगा. इसके साथ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने बताया कि कई बार माहौल को खराब करने में इनका हाथ रहता है. जांच कराने के बाद साक्ष्यों समेत इनको पकड़ा जायेगा. इससे बेवजह की बातों पर रोक लग सकेगी.