बलिया : सोनदीपी निवासी जयप्रकाश कुंवर की पत्नी किरण देवी ने पति का अपहरण कर हत्या करने को लेकर 15 लोगों को आरोपित बनाते हुए बुधवार को स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. थाना को दिये आवेदन में उक्त महिला ने बताया है कि रविवार एक अक्तूबर को पहाड़पुर पंचायत के नौरंगा एवं थाना क्षेत्र के राहटपुर के 15 लोग घर पर आये और उसके पति को हथियार का भय दिखा कर अपने साथ ले गये.
उस दिन से पति के घर वापस नहीं लौटे. मंगलवार को बलिया थाने में मामला दर्ज कराते हुए नौरंगा एवं राहटपुर के 15 लोगों को आरोपित बनाया है. ज्ञात हो कि जयप्रकाश कुंवर विगत 23 सितंबर को नौरंगा निवासी पूर्व प्रमुख पति सुभाष राय पर जानलेवा हमले का आरोपित है. बताया जाता है कि सुभाष राय पर चाकू से हमला किया गया था. जिसका इलाज बेगूसराय के निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति पर सुभाष राय के ऊपर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज है जो फरार चल रहा है. ज्ञात हो कि पीड़ित महिला एसपी कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी, जिसमें एसपी ने उक्त महिला को आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.