18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनायी गयी अग्रसेन जी की जयंती

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन में हुई प्रतियोगिता बेगूसराय : स्थानीय सुल्तानिया विवाह भवन में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन जिला शाखा द्वारा समाज के आदि पूर्वज महाराज श्री अग्रसेन जी की 5141 वीं व महात्मा गांधी की 148 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम का […]

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन में हुई प्रतियोगिता
बेगूसराय : स्थानीय सुल्तानिया विवाह भवन में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन जिला शाखा द्वारा समाज के आदि पूर्वज महाराज श्री अग्रसेन जी की 5141 वीं व महात्मा गांधी की 148 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वर्ग पांच से आठ तक के बच्चों के लिए स्वच्छता अभियान विषय पर निबंध प्रतियोगिता, स्वच्छ शहर व गांव का चित्रण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता तथा बच्चों के बीच फास्टेज क्विज का आयोजन किया गया, तो वहीं बच्चों में मानसिक तनाव एवं उससे छुटकारा विषय पर अनिल जाजोदिया के व्याख्यान का आयोजन किया गया.
महिलाओं के लिए भी रंगोली, आरती थाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सैकड़ों बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. इस अवसर पर सामुहिक आरती का भी आयोजन किया गया. समाज के बुजुर्ग एवं महिलाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष विनोद तोदी ने की. मौके पर मुकेश जैन, कृष्ण गोपाल अग्रवाल, अतुल कुमार अग्रवाल, महेश जालान, नीरज मसकरा , ब्रजेश मसकरा, कमल मंगोतिया,सतीश गुप्ता,श्रवण टिवडीवाल,संदीप मसकरा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें