पहल . नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में हुआ निर्णय
Advertisement
दुकानदारों को डस्टबिन रखना होगा अनिवार्य
पहल . नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में हुआ निर्णय बेगूसराय : पॉलीथिन पर एक नवंबर से बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में पूर्ण प्रतिबंध का नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी ने निर्णय लिया है . क्योंकि नाला जाम होने की मुख्य वजह पॉलीथिन है. इसके साथ ही पॉलीथिन में खाद्य पदार्थ रखने से सेहत […]
बेगूसराय : पॉलीथिन पर एक नवंबर से बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में पूर्ण प्रतिबंध का नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी ने निर्णय लिया है . क्योंकि नाला जाम होने की मुख्य वजह पॉलीथिन है. इसके साथ ही पॉलीथिन में खाद्य पदार्थ रखने से सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. नगर निगम कमेटी ने निर्णय लिया है कि एक नवंबर से पहले जागरूकता अभियान चलेगा. एक नवंबर के बाद जिस दुकान में पॉलीथिन मिलेगा उस पर जुर्माना किया जायेगा. एक नवंबर से पहले शहर के सभी स्थायी एवं अस्थायी दुकानदारों को डस्टबीन रखना सुनिश्चित करना होगा. जिस ठेला खोमचा या स्थायी दुकान में डस्टबीन की व्यवस्था नहीं मिलेगी उस पर जुर्माना किया जायेगा. दुर्गापूजा, मुहर्रम, दीपावली, छठ को देखते 1000 बल्ब खरीदने का निर्णय लिया गया.
नगर निगम की ओर से वार्ड में लगे बल्ब और हाईमास्ट लाइट ठीक करने का निर्णय लिया गया. नगर निगम की ओर से बने दुकानों की वास्तविक स्थिति की पड़ताल करने, टैक्स निर्धारण करने को लेकर अधिकारी और जनप्रतिनिधि का संयुक्त सात सदस्यीय कमेटी बनी है जो स्थल निरीक्षण के साथ वास्तविक स्थिति का अवलोकन करेगी. स्वच्छ सुंदर निगम क्षेत्र दिखे इसके लिए निगम क्षेत्र के सभी सरकारी पोखरों के जीर्णोद्धार के लिए डीपीआर बनाकर राज्य योजना के लिए भेजने का भी निर्णय लिया गया है. महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कमेटी की बैठक में उपनगर आयुक्त आर के लाल, पार्षद सुनील सिंह, रामसागर चौधरी, पूनम देवी, राजेश कुमार, उदय सिंह, एग्जेक्यूटिव इंजीनियर अजय कुमार, जेई गणेशचंद्र राही, रवि कुमार, सिटी मैनेजर प्रकाश कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement