बेगूसराय : मारपीट की घटना में घायल दो सगे भाईयों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना के बारे में पूछे जाने पर नावकोठी थाना क्षेत्र के विष्णुपुर निवासी संजीत कुमार एवं अजित कुमार ने बताया कि 12 सितंबर को नावकोठी में घर बनाने के लिए बांस काट रहा था. इसी बीच गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने बांस नहीं काटने को कहा.
जब मैंने बांस नहीं काटने का कारण पूछा तो मारपीट कर भाग गये. घटना की जानकारी मिलते ही नावकोठी पुलिस ने घायल को पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद घायल को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल संजीत ने बताया कि जब मारपीट की घटना का केस नावकोठी थाने में दर्ज कराने गया तो थानेदार ने आवेदन तो ले लिया. लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया गया.