23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुजारी की मौत को लेकर हत्या की आशंका

बेगूसराय/गढ़हारा : सहायक थाना गढ़हारा क्षेत्र के एक पुजारी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, नगर पर्षद बीहट वार्ड संख्या-छह गढ़हारा गाछी टोला निवासी सुधांशु कुमार की मौत बीते छह सितंबर को बेगूसराय काली स्थान स्थित तीन मंजिला मकान की छत पर से गिर कर हो गयी थी. मालूम हो […]

बेगूसराय/गढ़हारा : सहायक थाना गढ़हारा क्षेत्र के एक पुजारी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, नगर पर्षद बीहट वार्ड संख्या-छह गढ़हारा गाछी टोला निवासी सुधांशु कुमार की मौत बीते छह सितंबर को बेगूसराय काली स्थान स्थित तीन मंजिला मकान की छत पर से गिर कर हो गयी थी. मालूम हो कि मृतक सुधांशु मिश्र बेगूसराय काली स्थान मंदिर में करीब 10 वर्षों से पूजा कराने का काम करता था. सरल स्वभाव और कुशल व्यवहार को लेकर युवा पुजारी लोकप्रिय के रूप में जाना जाता था. बताया जाता है कि तीसरे मंजिल पर सोयी अवस्था में दूसरी मंजिल पर गिर जाने से पुजारी की मौत हो गयी थी.

घटना की जानकारी मिलते ही बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में मृतक की मां ने कहा कि साजिश के तहत मेरे पुत्र की हत्या की गयी है. उन्होंने कहा कि मेरा पुत्र नींद की अवस्था में नहीं गिरा है. जिला प्रशासन मामले की निष्पक्ष जांच कराए. साथ ही मृतक का छोटा भाई राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित हिमांशु कुमार मिश्र ने बताया कि मेरे भाई की हत्या होने की आशंका है. उन्होंने कहा अगर निष्पक्ष जांच हो,

तो इस राज पर से पर्दा हट सकता है. श्री मिश्र ने कहा कि पूरे परिवार का भरण-पोषण (सुधांशु) द्वारा ही किया जाता था. भाई की मौत से भरण-पोषण का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है.

हिमांशु ने बताया कि पिताजी की लंबी बीमारी के कारण मौत हो चुकी थी. इसके बाद पूरे परिवार का भरण-पोषण भाई द्वारा ही किया जाता था. इस घटना से मृतक की पत्नी और मां की तबीयत लगातार खराब हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें