लाश को खोजने के लिए मंगाया गया गोताखोर
Advertisement
स्नान के क्रम में युवक गंडक में डूबा
लाश को खोजने के लिए मंगाया गया गोताखोर बखरी : बुधवार को थाना क्षेत्र के राटन गांव में उस समय कोहराम मच गया जब नदी में स्नान कर रहे युवक राहुल राज की डूबने से मौत हो गयी. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि राहुल राटन गांव निवासी राजकिशोर साह का 19 वर्षीय पुत्र […]
बखरी : बुधवार को थाना क्षेत्र के राटन गांव में उस समय कोहराम मच गया जब नदी में स्नान कर रहे युवक राहुल राज की डूबने से मौत हो गयी. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि राहुल राटन गांव निवासी राजकिशोर साह का 19 वर्षीय पुत्र है जो बीए प्रथम वर्ष का छात्र था. वह युवक सुबह करीब नौ बजे के आस-पास गांव के पास बूढ़ी गंडक नदी में कुछ साथियों के साथ ट्यूब में हवा भरवा कर स्नान करने के लिए पहुंचा. युवक तैरना नहीं जानता था. उक्त युवक जब स्नान करने के लिए नदी में ट्यूब डाल कर उस पर तैर रहा था. इसी दौरान ट्यूब के साथ युवक कुछ दूर तेज वहाब में चला गया. इसी बीच
ट्यूब की हवा निकल गयी. जिसके कारण वह डूब गया. घटना के बाद साथ में गये लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. नदी किनारे भारी भीड़ उमड़ने लगी . इस घटना की जानकारी मिलते ही बखरी सीओ बिक्रम भास्कर झा, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष त्रिलोकी कुमार मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से युवक की लाश की खोजबीन की. सफलता नहीं मिलने पर गोताखोर को मंगाया गया. महाजाल के माध्यम से शव की खोजबीन की जा रही है खबर भेजे जाने तक नहीं मिल सकी है.
परिजनों में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही मृतक राहुल के घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि राहुल राज दो भाइयों में सबसे बड़ा था. युवक बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई बेगूसराय में रहकर करता था. मंगलवार को वह बेगूसराय से अपने घर राटन पहुंचा था. कुछ साथियों के साथ बुधवार को गांव के ही समीप गंडक नदी में स्नान करने गया. लेकिन वह वापस नहीं लौट सका. नौजवान पुत्र को खोने के बाद उसके माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement