बखरी : मंगलवार को नगर पंचायत स्थित शकरपुरा जयलख वार्ड नंबर 19 निवासी बिजली मिस्त्री गोखुल यादव के 30 वर्षीय पुत्र विजय यादव की मौत सुबह करीब नौ बजे करेंट लगने से बिजली के खंभे पर ही हो गयी. काफी मशक्कत के बाद लाश को पोल पर से उतारा गया. घटना के बाद शकरपुरा गांव […]
बखरी : मंगलवार को नगर पंचायत स्थित शकरपुरा जयलख वार्ड नंबर 19 निवासी बिजली मिस्त्री गोखुल यादव के 30 वर्षीय पुत्र विजय यादव की मौत सुबह करीब नौ बजे करेंट लगने से बिजली के खंभे पर ही हो गयी. काफी मशक्कत के बाद लाश को पोल पर से उतारा गया. घटना के बाद शकरपुरा गांव के आक्रोशित लोगों ने बखरी से अलौली जाने वाली मुख्य सड़क को शकरपुरा ब्लॉक चौक पर लाश रख कर हंगामा करने लगे. जिससे लगभग घंटों सड़क जाम रहा. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि विजय प्राइवेट स्तर पर बिजली विभाग में काम करता था.
मंगलवार की सुबह शकरपुरा गांव में ही 440 वोल्ट का तार ठीक करने के लिए डरहा स्थित सब स्टेशन से शट डाउन लेकर पोल पर चढ़ा. पोल पर चढ़ने के कुछ देर बाद ही सब ग्रिड से बगैर शट डाउन वापस किये ही लाइन चालू कर दिया गया. जिससे नौजवान युवक विजय की मौत खंभे पर ही तत्क्षण हो गयी. उक्त पोल पर लाश लगभग आधे घंटे तक लटकी रही. काफी मशक्कत के बाद लाश को रस्सी के सहारे पोल से उतारा.
मुआवजे की मांग पर अड़े थे ग्रामीण:शकरपुरा गांव के आक्रोशित लोगों ने बताया कि पूरे परिवार का भरण-पोषण उसी युवक की कमाई से होता था. ग्रामीणों का कहना था कि शट डाउन लेने के कुछ ही देर बाद लाइन चालू कर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी . आक्रोशित ग्रामीण सब स्टेशन कर्मी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की बात कर रहे थे. मृत युवक के परिजन को सरकारी नौकरी एवं उसके परिवार को 20 लाख रुपये मुआवज़े की मांग कर रहे थे ग्रामीण.
आश्वासन के बाद हटाया गया जाम :घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर बेगूसराय जिलाधिकारी एवं बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. स्थित गंभीर होते देख घटना स्थल पर बखरी विधायक उपेंद्र पासवान, विभाग के कार्यपालक अभियंता एसके पाठक, डीएसपी सोनू कुमार, बखरी प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार राजन, सीओ बिक्रम भास्कर झा, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष त्रिलोकी कुमार मिश्रा आदि ने इस मामले का निबटारा एवं लोगों को शांत करने के लिए एक कमेटी गठित की. कुछ देर बाद प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया कि मृतक के परिजन को दस लाख रुपये एवं नगर पंचायत क्षेत्र में ही किसी पद पर नौकरी दी जायेगी. इसके बाद सभी लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया गया. जाम हटाने के बाद बखरी पुलिस ने लाश को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया . घटनास्थल पर गढ़पुरा थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, परिहारा ओपी प्रभारी सतीश कुमार, बखरी थाने के एएसआइ टीएन यादव, अरविंद पासवान एवं सैफ के बल मौजूद थे .
घटना के बाद परिजनों का रो रो कर है बुरा हाल :घटना के बाद विजय यादव के बूढ़ी मां एवं उनकी पत्नी की रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. लगातार बेहोश हो रही थी. बूढ़ी मां एवं पत्नी की चीत्कार से वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो जा रही थी. लोगों का कहना था कि विजय के कंधे पर ही घर का सारी जिम्मेदारी थी.