29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर लूटकांड में चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

बरौनी : एनएच 28 पर गिट्टी भरी ट्रैक्टर लूटकांड मामले में चालक की शिकायत पर चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध तेघड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तेघड़ा पुलिस ट्रैक्टर लूटकांड मामले की जांच पड़ताल कर रही है. तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 28 पर विगत दस दिनों के अंदर ट्रैक्टर लूटकांड की दो-दो […]

बरौनी : एनएच 28 पर गिट्टी भरी ट्रैक्टर लूटकांड मामले में चालक की शिकायत पर चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध तेघड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तेघड़ा पुलिस ट्रैक्टर लूटकांड मामले की जांच पड़ताल कर रही है. तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 28 पर विगत दस दिनों के अंदर ट्रैक्टर लूटकांड की दो-दो घटनाओं से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि विगत 22 अगस्त को रात में एनएच 28 पर गोधना गांव के निकट मालवाहक पिकअप गाड़ी पर सवार आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर चालक को बंधक बनाकर बेगूसराय निवासी सत्तो दास की ट्रैक्टर और मोबाइल लूट कर फरार हो गये थे.

इस मामले में ट्रैक्टर चालक की शिकायत पर बछवाड़ा थाने में पूर्व से ही लूटकांड की प्राथमिकी दर्ज है. घटना के दस दिन बाद दो सितंबर की रात में ऑल्टो गाड़ी पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर ओवरब्रिज के निकट चालक को बंधक बनाकर गिट्टी भरी ट्रैक्टर और मोबाइल लूटकर सनसनी फैला दी. तेघड़ा थानाध्यक्ष राम स्वारथ पासवान ने बताया कि एनएच 28 पर अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक दलसिंहसराय निवासी धीरील लाल महतो को बंधक बनाकर मरसैती गांव के निकट आम के पेड़ में बांध दिया और गिट्टी भरी ट्रैक्टर व मोबाइल लूटकर फरार हो गये. घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने ट्रैक्टर के चालक को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर दहशत फैला दी. एनएच 28 पर लुटेरों की दस्तक से वाहन चालक और बालू-गिट्टी व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें