बलिया : बलिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड के समीप गुरुवार की शाम करीब पांच बजे एसबीआइ शाखा लखमनियां से 49 हजार रुपया लेकर घर जा रहे पति-पत्नी के हाथ से मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने झपट कर पाॅलिथीन का थैला लेकर फरार हो गया. पीड़ित द्वारा हल्ला करने पर स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए हुसैनीचक ढाला के समीप बदमाशों को पकड़ लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार थे जिसमें से एक भागने में सफल रहा.
पकड़े गये युवक की ग्रामीणों ने जम कर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और पकड़े गये युवक को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. बताया जाता है कि हुसैनीचक निवासी राजगीर यादव अपनी पत्नी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 23 की सेविका रेवती कुमारी के साथ स्टेशन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक से रुपया निकासी कर पाॅलिथीन के बैग में रुपया, पासबुक, आधार कार्ड, चयन प्रमाणपत्र एवं मैट्रिक-इंटर का प्रमाणपत्र लेकर जा रहे थे. तभी दो की संख्या में मोटरसाइकिल सवार बदमाश पॉलिथीन झपट कर भागने लगा. दोनों पति-पत्नी की चिल्लाने की आवाज सुन कर लोगों ने मोटरसाइकिल से भाग रहे चोर का पीछा करते हुए हुसैनीचक ढ़ाला के समीप पकड़ लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.