बेगूसराय : सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारियों के वेतन में बढ़ोतरी को लेकर बनी थर्ड पे रिविजन कमेटी की सिफारिशों को पूर्ण रूप से लागू करने की मांग को लेकर गुरुवार को इंडियन ऑयल बरौनी रिफाइनरी के ऑफिसर्स एसोसिएशन ने प्रशासनिक भवन के सामने गेट मीटिंग की. वेतन संशोधन को लेकर ऑफिसर्स एसोसिएशन की मांगों में सेवानिवृत्ति लाभों की निर्धारित सीमा से ग्रेच्युटी के बढ़े हुए भाग को हटाने, कैफेटेरिया से हाउस पर टैक्स को हटाने, सरकारी कर्मचारियों की तरह कैफेटेरिया भत्तों को आइडीए से जोड़ने,
2007 से पहले सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को सीमित करने की बजाय सेवानिवृत्ति लाभ के लिए तीन प्रतिशत पीबीटी कार्पस को बढ़ा कर सभी कर्मचारियों के लिए करना प्रमुख है. इस मौके पर ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव बसंत कुमार ने कहा कि उपरोक्त मुद्दों को लेकर सारे पीएसयू के कर्मचारियों के हित में एसोसिएशन ने ये विरोध कार्यक्रम करने का फैसला लिया है .जिसके तहत पांच सितंबर 2017 को काली पट्टी बांध कर और 12 सितंबर को रिफाइनरी गेट के बाहर धरना-प्रदर्शन करके नाराजगी व्यक्त की जायेगी. संतोष कुमार सीइसी ने अधिकारियों से आह्वान किया कि वे बड़़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हों .