बेगूसराय : गुरुवार की रात से हो रही लगातार वर्षा से पूरा जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बर्षा से हुए जलजमाव के कारण कई सड़कें झील में तब्दील हो गयी है. वहीं आमतौर पर बाजार में देखी जानी वाली भीड़ पर भी हो रही वर्षा ने काफी असर डाला है. बाजारों में कार्यालय कर्मियों, स्कूल जाते बच्चे एवं विभिन्न आवश्यक कार्याें से निकलने वाले ही लोग दिखायी पड़े. आमतौर पर दुकानों पर खरीदारों की भीड़ नजर नहीं आयी.
रात से हो रही वर्षा ने व्यापारी वर्ग को काफी निराश किया तो वहीं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लोग जलजमाव की समस्या से घिर गये. शहर के प्रमुख मार्ग स्टेशन रोड, मुंगेरीगंज, पुरानी मछली बाजार,सब्जी बाजार,कॉलेजिएट स्कूल विश्वनाथ नगर, सर्वोदय नगर , लोहिया नगर रोड वर्षा होने पर जलमग्न हो जाता है. शुक्रवार की सुबह भी वर्षा ने सड़कों पर कहर बरपा दिया. सबसे ज्यादा परेशानी पैदल स्कूल जाते बच्चों को झेलनी पड़ी. कितने बच्चों की जलजमाव के कारण जूते-पोशाक गंदे हो गये.
शहर के गली मुहल्ले भी वर्षा के दौरान कीचड़ से लथपथ हो गये. लोहियानगर वासी जलजमाव के साथ-साथ गलियों में बन जाने वाले कीचड़ की परेशानी से पूरे दिन जूझते नजर आये. वहीं स्टेशन रोड ,माली टोला के पास लंबे समय तक जलजमाव के कारण आवागमन में परेशानी बनी रही. कॉलेजिएट स्कूल रोड जो कि स्कूल कॉलेज का प्रमुख मार्ग भी है पूरा अस्त- व्यस्त रहा.