विरोध . आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचवीर-बलिया पथ को चार घंटे तक किया जाम
Advertisement
बोलेरो की चपेट में आने से बच्चे की मौत
विरोध . आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचवीर-बलिया पथ को चार घंटे तक किया जाम साहेबपुरकमाल : पंचवीर बलिया पथ पर मत्तुनरोई ढाला पर सोमवार को अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से तेघड़ा थाना क्षेत्र के चिल्हाय रामपुर निवासी वरुण पासवान का आठ वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों […]
साहेबपुरकमाल : पंचवीर बलिया पथ पर मत्तुनरोई ढाला पर सोमवार को अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से तेघड़ा थाना क्षेत्र के चिल्हाय रामपुर निवासी वरुण पासवान का आठ वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मत्तुनरोई ढाला पर यातायात को बाधित कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिजन को मुआवजा देने और बच्चा को रौंदने वाले गाड़ी को शीघ्र जब्त करने का मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि चालक की लापरवाही से इस पथ पर हमेशा सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है. और इन दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है. ऐसी स्थिति में प्रशासन द्वारा अप्रशिक्षित और लापरवाह चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए, परंतु प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं देता है. जिससे निर्दोष लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं.
हालांकि बलिया एसडीपीओ रंजन कुमार, बलिया एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी, इंस्पेक्टर तारणी सिंह, थाना प्रभारी राजेश कुमार, भाजपा नेता अमर कुमार सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि जाम स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. काफी समझाने के बाद अधिकारी द्वारा तीन हजार रुपया, तथा भाजपा नेता अमर कुमार सिंह द्वारा छह हजार रुपया सहायता राशि प्रदान करने के बाद करीब चार घंटे बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए. तब सड़क को जाम से मुक्त किया गया. बताया जाता है कि रक्षा बंधन पर्व को लेकर मंजू देवी अपने पुत्र प्रियांशु कुमार के साथ सोमवार को सनहा काशीनाथपुर नवटोलिया अपने मायके जा रही थी. इसी क्रम में यह हादसा हुआ. जाम को हटाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement