पहल. नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों ने चलाया अभियान
Advertisement
नौलखा मंदिर में चलाया गया स्वच्छता अभियान
पहल. नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों ने चलाया अभियान स्वच्छता के िलए लोगों को िकया गया जागरूक बेगूसराय : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वच्छता पखवाड़ा अभियान नेहरू युवा […]
स्वच्छता के िलए लोगों को िकया गया जागरूक
बेगूसराय : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वच्छता पखवाड़ा अभियान नेहरू युवा केंद्र के द्वारा पूरे देश में चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत समूचे भारत में जिले के युवा एवं युवतियों के द्वारा स्वच्छ भारत के सपनों को पूरा किया जायेगा. जिले में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा 15 दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. जिसके तहत मंगलवार को बेगूसराय के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल को स्वच्छ रखने के लिए नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने बेगूसराय की
धरोहर नौलखा मंदिर परिसर में सफाई कर लोगों को जागरूक किया. स्वच्छता पखवारा के आठवें दिन नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ताओं ने समूचे नौलखा मंदिर परिसर की सफाई की . कार्यक्रम के संयोजक राजीव नंदन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने का जो संकल्प लिया है. उसे नेहरू युवा केंद्र के युवाओं के द्वारा मुकम्मल अंजाम तक पहुंचाया जायेगा. नेहरू युवा केन्द्र बेगूसराय प्रखंड के कार्यकर्ता पूजा कुमारी ने कहा कि जिस तरह से हम अपने घर को साफ करते है. उसी तरह अपने आसपास के स्थल को सप्ताह में अगर एक दिन भी साफ करें तो गांधी का सपना खुद ब खुद पूरा हो जायेगा. उन्होंने कहा कि इस परिसर को साफ-सुथरा रखना सर्वप्रथम आप लोगों की जिम्मेदारी है. स्थानीय लोगों की मदद से इस ऐतिहासिक धरोहर नौलखा मंदिर को जीवंत रखा जा सकता है. ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक अपने क्षेत्र में इस धरोहर की चर्चा कर सकें. इस अवसर पर एन वाय के संयोजक राजीव नंदन, वार्ड पार्षद गौतम राम, पूजा कुमारी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मिल कर नौलखा मंदिर परिसर को साफ किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement