बेगूसराय : जिला परिषद माध्यमिक-उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के द्वारा नियोजन पत्र वितरण कार्यक्रम का अचानक स्थगन हो जाने के विरोध में किया जा आमरण अनशन आज दूसरे दिन भी जारी रहा.अभ्यर्थियों ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार 28 जुलाई को शिक्षक नियोजन पत्र का वितरण होना था लेकिन बिना किसी कारण का उल्लेख किये उप विकास आयुक्त सह सचिव मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा 27 जुलाई को शाम में ही नियोजन पत्र वितरण कार्यक्रम अचानक स्थगित कर दिया गया.अभ्यर्थियों ने यह भी बताया कि इसके पूर्व भी कई बार तिथियों का स्थगन हो चुका है.
इस बात से आक्रोशित होकर अभ्यर्थी एवं अभिभावकों ने समाहरणालय के समक्ष आमरण अनशन शुरू कर दिया. अभ्यर्थियों ने बताया कि 25 मार्च 2017 को की गयी काउंसेलिंग के उपरांत अंतिम मेधा सूची का भी प्रकाशन नहीं हो पाया है. अनशन पर बैठे बबलू पाठक, भारतेंदू नारायण मिश्रा, विभा की स्वास्थ्य परीक्षण को न तो कोई मेडिकल टीम आयी है और न ही कोई पदाधिकारी ने खोज खबर ली ़ लिया गया है. इस अवसर पर अभ्यर्थियों ने बताया कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक अनशन जारी रहेगा.